संवाददाता, पटना
जिले के सरकारी स्कूलों में शौचालय की स्थिति पर किये गये निरीक्षण की रिपोर्ट तैयार कर ली गयी है. रिपोर्ट में जिले के 513 स्कूलों में गर्ल्स और ब्वॉयज टॉयलेट की स्थिति जर्जर पायी गयी है. जांच रिपोर्ट में अधिकतर स्कूलों में ब्वॉयज टॉयलेट की स्थिति जर्जर बतायी गयी है. इनमें से 76 स्कूलों में ब्वॉयज स्कूलों में यूरिनल की संख्या बच्चों के अनुपात में कम पायी गयी है. इसके साथ ही 113 स्कूलों में जर्जर यूरिनल और टॉयलेट के गेट भी खराब पाये गये हैं. इसके अलावा 98 स्कूलों में गर्ल्स टॉयलेट की स्थिति भी जर्जर पायी गयी है. इसके अलावा कई स्कूलों में फ्लश भी खराब पाया गया है. चिह्नित किये गये इन स्कूलों में 30 सितंबर तक शौचालय सुदृढ़ीकरण करने का निर्देश दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा अधिकारियों को शौचालय सुदृढ़ीकरण कराने के साथ ही एक अक्तूबर तक शौचालय सुदृढ़ीकरण जिला शिक्षा कार्यालय को सौंपने का निर्देश दिया है. शौचालय सुदृढ़ करने के लिए 50-50 हजार रुपये की राशि स्कूलों को निर्गत की गयी है. स्कूलों में शौचालय सुदृढ़ीकरण करने के साथ ही पीने के पानी की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में पायी गयी थीं कमियां
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार स्तर पर हर तरह की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. इसके बावजूद निरीक्षण के क्रम में विद्यालयों में कमी देखी गयी थी. निरीक्षण रिपोर्ट में विद्यालय में विद्युतीकरण का भी अभाव पाया गया है. क्लास में लाइट और पंखे की भी कमी पायी गयी है. इसके साथ ही नल भी खराब पाया गया है. स्कूलों में आइसीटी लैब और फर्नीचर की स्थिति में सुधार लाने के लिए जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से कहा गया है. इसके साथ ही स्कूलों में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए भी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को प्रत्येक माह स्कूलों की स्थिति पर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है.इन प्रखंड के इतने स्कूलों में शौचालय की स्थिति पायी गयी जर्जर
प्रखंड- जर्जर शौचालय की संख्या
पंडारक- 7घोसवरी- 3मोकामा- 36बाढ़- 34अथमलगोला- 11धनरुआ- 13मसौढ़ी- 8बिहटा- 15दुल्हिन बाजार- 3बख्तियारपुर- 49दनियावां- 26खुसरुपुर- 21दानापुर- 32मनेर- 44पटना अर्बन- 52पालीगंज- 76पुनपुन- 16फुलवारीशरीफ- 6फतुहा- 6संपतचक- 11B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

