संवाददाता, पटना राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय आरंभ व उद्यमी संघ की ओर से भारत के महारथी 4.0 एवं भारत@2047 सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक व प्रेस संवाद आयोजित किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो मनोज कुमार ने की, जबकि आयोजन का संचालन डॉ राघव नाथ झा ने किया. बैठक में 30 नवंबर को दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय सम्मान समारोह की रूपरेखा तय की गयी, जिसमें देशभर के 50 विशिष्ट व्यक्तियों को शिक्षा, संस्कृति, विज्ञान, समाज सेवा और उद्यमिता जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम में 25 विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञों और लगभग 700 प्रतिभागियों की उपस्थिति रहने की संभावना है. वक्ताओं ने भारत के 2047 के विजन, सांस्कृतिक पुनर्जागरण, नवाचार-आधारित शिक्षा और युवाओं की भागीदारी पर जोर दिया. पीसी में महाविद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी, उद्यमी और अतिथि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

