17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनंत सिंह के आवास में धमकी पुलिस!

पुटुस यादव की हत्या के मामले में विधायक अनंत कुमार सिंह की मुश्किलें और बढ़नेवाली हैं. बाढ़ कोर्ट में पुटुस के पिता कपिलदेव यादव द्वारा दिये गये बयान के बाद हत्या से जुड़े कुछ और राज तलाशने के लिए रविवार की अलसुबह पटना पुलिस 1, माल रोड पटना स्थित विधायक आवास पहुंची. पुलिस ने फिर […]

पुटुस यादव की हत्या के मामले में विधायक अनंत कुमार सिंह की मुश्किलें और बढ़नेवाली हैं. बाढ़ कोर्ट में पुटुस के पिता कपिलदेव यादव द्वारा दिये गये बयान के बाद हत्या से जुड़े कुछ और राज तलाशने के लिए रविवार की अलसुबह पटना पुलिस 1, माल रोड पटना स्थित विधायक आवास पहुंची. पुलिस ने फिर से वहां खोजबीन की. वहां मौजूद कुछ लोगों से पूछताछ भी की गयी. सूत्रों की मानें तो मृतक पुटुस के पिता के बयान के बाद पुलिस इस मामले की पड़ताल कर रही है कि पुटूस की हत्या से पहले विधायक आवास में उसे यातना दी गयी थी या नहीं? हालांकि पटना पुलिस ने विधायक आवास में छापेमारी की बात से इनकार किया है.

उधर मृतक के पिता कपिलदेव यादव को पुलिस ने चार सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराया है. पुलिस अभिरक्षा में शनिवार को दिये गये बयान के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गयी है. एएसपी मनोज कुमार तिवारी ने गार्ड मुहैया कराने की पेशकश की थी. पुलिस भी किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाह रही है. लिहाजा मुख्य गवाह को स्थिति सामान्य होने तक गार्ड दिया गया है.
डीएनए जांच रिपोर्ट से खुलेगा राज
विधायक अनंत सिंह के आवास से बरामद इंसास की छह मैगजीन, एक बुलेट प्रूफ जैकेट तथा खून से सने कपड़े के बरामद होने के बाद सभी को डीएनए जांच के लिए हैदराबाद भेजा गया है. जांच रिपोर्ट की असलियत विधायक की भूमिका का राज खोलेगी. इसके अलावा पुलिस अन्य साक्ष्य जुटाने में भी लगी हुई है. मालूम हो कि विधायक आवास परिसर में बने चपरासी क्वार्टर के निकट मैगजीन मिली थी.
बेरहमी से पीटा गया था पुटुस को
दरअसल बाढ़ से अगवा किये गये पुटुस यादव की हत्या बड़ी बेरहमी से की गयी. शरीर पर मिले चोट के निशान तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक हत्या से पहले उसे बांध कर पीटा गया था. उसकी पिटाई लाठी से की गयी थी. कई जगह शरीर पर कटने व छिलने के निशान भी मिले. पुलिस ने 24 जून को विधायक अनंत सिंह के पैतृक आवास लदवां से एक बांस की लाठी भी बरामद कर सील कर चुकी है. बरामद की गयी लाठी से पुटुस की पिटाई किये जाने के शक में उसे कब्जे में लिया गया है. बाढ़ कोर्ट में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नरेंद्र प्रसाद के समक्ष मृतक के पिता कपिलदेव यादव द्वारा 164 के तहत दिये गये बयान में हत्या से जुड़े नये आरोप सामने आये हैं. सूत्रों की मानें तो कपिलदेव यादव ने आरोप लगाया है कि पुटुस को अगवा किये जाने के दौरान पटना स्थित विधायक आवास में लाया गया था. इस दौरान विधायक की मौजूदगी में उसे जबरदस्त यातना दी गयी थी. हत्या भी विधायक के सामने की गयी. पुलिस सूत्रों की मानें तो इन सब आरोपों के सामने आने के बाद पुलिस इसी बात की पुष्टि के लिए रविवार को विधायक आवास में पहुंची थी. हालांकि पुलिस इस तरह की किसी कार्रवाई की पुष्टि नहीं कर रही है.
सीबीआइ जांच हो : सोमप्रकाश
बख्तियारपुर. रविवार को संत जोसेफ स्कूल के समीप स्थित सभागार में राष्ट्रीय स्वराज पार्टी की बैठक नंदकिशोर सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमप्रकाश सिंह ने बाढ़ निवासी पुटुस हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराने की मांग करते हुए कहा कि इस हत्याकांड की जितनी भी भर्त्सना की जाये, कम ही होगा. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए इसका पुरजोर विरोध करने की वकालत की. इस मौके पर पार्टी के स्थानीय इकाई का भी गठन किया गया. जानकारी के अनुसार विनय भूषण कुमार उर्फ शेर सिंह अध्यक्ष, राजकुमार सिंह सचिव व चंद्रशेखर आजाद कोषाध्यक्ष चुने गये. इस मौके पर रणधीर कुमार, घनश्याम सिंह, राजेश कुमार, रितेश कुमार आदि मौजूद थे.
बंदियों पर जेल में विशेष निगाह
बाढ़. उपकारा में बंद पुटुस हत्याकांड के सात बंदियों पर कारा प्रशासन विशेष निगरानी कर रहा है. उनकी सुरक्षा को लेकर लगातार कारा प्रबंधन द्वारा स्थिति की समीक्षा भी की जा रही है. इस हत्याकांड को लेकर क्षेत्र में हो रहे हंगामा के बाद कारा प्रशासन काफी सतर्कता बरत रहा है. बंदियों की सुरक्षा को लेकर अलग से पुलिस कर्मी को दायित्व दिया गया है. ज्ञात हो की पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. वहीं दो आरोपित न्यायालय में सरेंडर करने के बाद जेल भेजे गये.
उपद्रव मामले में आरोपित को जेल बाढ़. पुलिस ने बासोबागी गांव में छापेमारी कर बंद के दौरान सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न करने व पुलिस कर्मियों पर पत्थरबाजी करने के आरोप में अप्राथमिकी अभियुक्त हीरा यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.वहीं दूसरी तरफ एक अन्य ग्रामीण को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. उसके खिलाफ कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिलने के कारण छोड़ दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें