संवाददाता,पटना जन अधिकार पार्टी के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने फिर दोहराया है कि 27 जून को बाढ़ में आयोजित सभा हर हाल में होगी. उन्होंने कहा कि जब तक बाढ़ के पवन यादव के परिजनों को न्याय नहीं मिलता है, जब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी. श्री यादव गुरुवार को जन संवाद को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वह लालू प्रसाद को चीनी का घोल नहीं पिला सकते. वह किसी के इशारे पर काम नहीं करते. जनता के साथ रहते हैं और जनता की भावनाओं के अनुकूल काम करते हैं. ऐसे में अगर लालू प्रसाद को मिरची लगती है तो यह उनकी समस्या है. उन्होंने कहा कि 1974 के आंदोलन से सिर्फ सत्ता व कुर्सी पर बैठने वाले बदल गये. उस आंदोलन से व्यवस्था नहीं बदली. व्यवस्था बदलने की लड़ाई जन अधिकार पार्टी ने शुरू कर दी है. यहां की सामाजिक जड़ता और शोषण क्रांति के बीज को अंकुरित ही नहीं देते. क्रांति और बदलाव के लिए त्याग की प्रवृत्ति पैदा करनी होगी. तभी समाज बदलेगा, देश बदेलगा और देश आगे बढ़ेगा. बिहार आगे बढ़ेगा. युवा जन संवाद में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बिजेंद्र कुमार सिंह, युवा मोर्चा के रब्बू पवार, प्रदेश के प्रधान महासचिव एजाज अहमद, उपाध्यक्ष बबन यादव, युवा शक्ति के राष्ट्रीय उपाध्घ्यक्ष प्रकाश चंद्र यादव ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता मधुकर आनंद ने की.
BREAKING NEWS
बाढ़ में हर हाल में 27 को होगी सभा : पप्पू यादव
संवाददाता,पटना जन अधिकार पार्टी के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने फिर दोहराया है कि 27 जून को बाढ़ में आयोजित सभा हर हाल में होगी. उन्होंने कहा कि जब तक बाढ़ के पवन यादव के परिजनों को न्याय नहीं मिलता है, जब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी. श्री यादव गुरुवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement