13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माले का दीघा विधानसभा स्तरीय 49 सदस्यीय चुनाव संचालन समिति गठित

भाकपा माले का दीघा विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन पुनाईचक स्थित महासंघ गोपगुट के सभा कक्ष में संपन्न हुआ.

संवाददाता, पटना भाकपा माले का दीघा विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन पुनाईचक स्थित महासंघ गोपगुट के सभा कक्ष में संपन्न हुआ. इस दौरान दीघा विधानसभा सीट को जीत लेने के संकल्प लिया गया. कार्यकर्ता सम्मेलन की तरफ से माले पटना महानगर सचिव जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में 49 सदस्यीय दीघा विधानसभा स्तरीय चुनाव तैयारी समिति का गठन किया गया. इसकी पहली बैठक चार अक्तूबर को होगी. इस दौरान कार्यकर्ताओं को मुख्य रूप से भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य व महिला संगठन ऐपवा महासचिव मीना तिवारी ने कहा कि भाजपा ने गरीब मजदूर जनता का नाम वोटरलिस्ट से नाम काटने के लिए एसआइआर का उपयोग किया. वही एसआइआर एनडीए के विनाश का कारण बनेगी. माले एमएलसी सह पोलित ब्यूरो सदस्य शशि यादव ने कहा कि भाकपा-माले के तमाम विधायकों ने विधानसभा के अंदर और सड़कों पर विकास, भ्रष्टाचार, मजदूरी मानदेय वृद्धि की लड़ाई को पूरी ताकत से लड़ी है. उन्होंने इस बार दीघा से इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा-माले उम्मीदवार के जीत की गारंटी का दावा करते हुए एनडीए को सत्ता से खदेड़ देने का आह्वान किया.कार्यकर्ता सम्मेलन को रणविजय कुमार व रामबली प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि यह माले के संघर्ष का ही परिणाम है कि आज 125 यूनिट बिजली सरकार को फ्री करना पड़ा. आशा,रसोइया से लेकर अन्य संविदा मानदेय कर्मियों के मानदेय में थोड़ा बहुत वृद्धि करने पर विवश होना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel