प्रतिनिधि, मसौढ़ी
करीब पंद्रह साल पूर्व जमीन का पर्चा मिलने के बावजूद अब तक दखल कब्जा से वंचित प्रखंड के हांसाडीह के 49 परचाधारी महादलित परिवारों को शुक्रवार को खेग्रामस के नेतृत्व में हासांडीह के दक्षिण स्थित आइटीआइ कॉलेज के समीप बसाया गया.फिलहाल पर्चाधारी महादलित वहां बांस, बल्ले, झोपड़ी व तिरपाल लगाकर बसाये गये हैं. मौके पर खेग्रामस के जिला अध्यक्ष नागेश्वर पासवान, प्रखंड अध्यक्ष संजय पासवान, माले के जिला कार्यालय सचिव कमलेश कुमार, माले के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार समेत अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.
इस बाबत नागेश्वर पासवान ने बताया कि वर्ष 2009- 10 में ही हासांडीह के 49 महादलितों को स्थानीय अधिकारियों द्वारा पर्चा दिया गया था, लेकिन बार-बार आश्वासन के बावजूद संबंधित पदाधिकारी ने इस दिशा में कार्रवाई नहीं की थी. उन्होंने बताया कि बीते बुधवार को ही अंचलाधिकारी को आवेदन देते हुए अनुरोध किया था कि शुक्रवार को इन महादलितों को बसाने की प्रक्रिया करें. खेग्रामस जिलाध्यक्ष ने कहा कि फिलहाल वे वहां बांस, बल्ला व तिरपाल घेरकर बस गये हैं . लेकिन उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास, बिजली, पेयजल समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं की आवश्यकता है. अंचलाधिकारी प्रभात रंजन ने इस संबंध में बताया कि सरकार बहुत पहले उन्हे पर्चा दी थी और भूमि भी चिह्नित कर के दे दी थी.अब तक न जाने किस वजह से वे वहां नही गये थे.शुक्रवार को जो भी वहां जाकर अपनी भूमि पर बांस बल्ला लगाये है,पूर्व में उन्हे दी गयी भूमि पर ही लगाये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है