29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आरआरआइ सिस्टम में आग लगने से कैंसिल हो रही ट्रेनें, 28 जून तक रद्द 31 ट्रेनों की सूची

पटना: इटारसी स्टेशन के रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआइ) सिस्टम में आगजनी के बाद अब तक हालात पटरी पर नहीं आ सके हैं. इसकी वजह से यहां प्रतिदिन ट्रेनें का आवागमन प्रभावित हो रहा है. स्थिति यह है कि दानापुर मंडल के अलावा पूरे पूर्व मध्य रेलवे के 31 ट्रेनों को 25 जून से 28 जून […]

पटना: इटारसी स्टेशन के रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआइ) सिस्टम में आगजनी के बाद अब तक हालात पटरी पर नहीं आ सके हैं. इसकी वजह से यहां प्रतिदिन ट्रेनें का आवागमन प्रभावित हो रहा है. स्थिति यह है कि दानापुर मंडल के अलावा पूरे पूर्व मध्य रेलवे के 31 ट्रेनों को 25 जून से 28 जून तक कैंसिल कर दिया गया है. इससे आज से चार दिन तक यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इटारसी में रेलवे आरआरआइ केबिन में लगी आग व उस मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग वर्कचलने के कारण ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. ट्रेन रद्द होने से अगले चार दिनों तक यात्रियों को काफी परेशानी हुई. मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए बस आदि सेवाओं का विकल्प नहीं होने के चलते मजबूरन यात्न कैंसिल करना पड़ेगा.

क्या है आरआरआइ

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनंसपर्कअधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि आरआरआइ यानी रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम के जरिये ही ट्रेनों का परिचालन होता है. आग लगने की वजह से केबिन का पूरा सिस्टम फेल हो गया है. इससे कौन सी ट्रेन कहां और कैसे ले जायेंगे इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पायेगी. इतना ही नहीं सिस्टम फेल हो जाने के चलते सिग्नल हमेशा लाल दिखाई देगा. ऐसे में अगर ट्रेनों का आवागमन होता है,तो दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. यही वजह है कि ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है.

25 से 28 जून तक रद्द रहने वाली कुछ ट्रेनों की सूची

25 जून : राजेन्द्रनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस अप-डाउन, कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर एक्सप्रेस, पटना-बेंगलुरु कैंट प्रीमियम एक्सप्रेस

26 जून: पवन एक्सप्रेस, राजेन्द्र नगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस (13201-02), लोकमान्य तिलक टर्मिनल-राजेन्द्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस(12141), अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस (15560), दानापुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस(22351)

27 जून: राजेन्द्रनगर- लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस (12142), हावडा-मुंबई एक्सप्रेस अप-डॉन (12321-22), पटना-वास्कोडीगामा एक्सप्रेस (12742), रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस (15267), लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रांची एक्सप्रेस (18610), सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस(19047)

28 जून: राजेन्द्रनगर – लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस (12141-42), पटना-बंगलौर संघिमत्ना एक्सप्रेस अप-डाउन (12295-96), पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस अप-डाउन (12791-92), गया-चेन्नई एगमोर एक्सप्रेस (12389), राजेन्द्र नगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस अप-डाउन (13201-02), पटना-बेंगलुरु कैंट प्रीमियम एक्सप्रेस (22354)

इन दो ट्रेनों का बदला गया रूट

जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11472) जबलपुर से भोपाल के बीच डाइवर्ट
भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12854) भोपाल से उमरिया के बीच डाइवर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें