22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रालोसपा ने बिहार में सीएम प्रत्याशी पर शीघ्र फैसला लेने की मांग की, विपक्ष ने ली चुटकी

नयी दिल्ली/पटना: एनडीए के सहयोगी दल रालोसपा के प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री उम्मीदवार के फैसले में विलंब किये जाने से गठबंधन को नुकसान पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि राजद-जदयू गठबंधन ने नीतीश कुमार के तहत प्रचार शुरु कर दिया […]

नयी दिल्ली/पटना: एनडीए के सहयोगी दल रालोसपा के प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री उम्मीदवार के फैसले में विलंब किये जाने से गठबंधन को नुकसान पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि राजद-जदयू गठबंधन ने नीतीश कुमार के तहत प्रचार शुरु कर दिया है. ऐसे में इस मामले पर जल्द निर्णय लिया जाना चाहिए. वहीं, सीएम पद को लेकर एनडीए में मचे घमासान पर विपक्षी दल राजद, जदयू समेत कांगेस ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि एनडीए में कुशवाहा मुख्यमंत्री बनने की योग्यता रखते है. उधर, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि कुशवाहा एक ठिकाने पर नहीं रहते है. जबकि कांग्रेस ने कहा कि भाजपा में सीएम पद को लेकर घमासान मचा है. पार्टी ने कहा कि ये तो ट्रेलर है, पूरी पिक्चर तो अभी बाकी है.

गौर हो कि दिल्ली पहुंचते ही उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के लिए नेतृत्व के मामले में भाजपा से जल्द निर्णय लेने को कहा है. उन्होंने यह भी कहा कि यदि वह किसी चेहरे को पेश नहीं करना चाहता है तो उसे इसकी घोषणा करनी चाहिए ताकि भगवा दल एवं उसके सहयोगियों द्वारा दिये जा रहे विभिन्न तरह के बयान रुक सकें क्योंकि वे एनडीए की संभावनाओं के लिए घातक हैं. उन्होंने इस आरोप को खारिज कर दिया कि उन्हें मुख्यमंत्री के चेहरे के रुप में पेश करने की बात दबाव की रणनीति है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि प्रत्येक पार्टी को एक विकल्प देने का अधिकार है तथा इस मामले में अंतिम निर्णय भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए को करना है. कुशवाहा ने कहा, एनडीए को मिलकर बैठना चाहिए तथा इस मुद्दे पर यथाशीघ्र निर्णय करना चाहिए. विलंब से हमें नुकसान हो रहा है तथा ज्यादा देर से ज्यादा नुकसान होगा. हमने कोई शर्त नहीं रखी है बल्कि केवल एक विकल्प की पेशकश की है.

कुशवाहा ने कहा, ऐसे समय में जब विपक्षी लालू-नीतीश गठबंधन एक स्वर में बोल रहे हैं, यह जरुरी हो जाता है कि हम भी एकजुट होकर बोलें. इस गठबंधन ने पहले कई कदम उठा लिये हैं. जब तक कि राजग निर्णय नहीं करता, उसके नेताओं द्वारा नेतृत्व के मुद्दे पर दिये जाने वाले हर तरह के बयानों को रोकना मुश्किल होगा. उन्होंने ध्यान दिलाया कि प्रधानमंत्री न केवल भाजपा बल्कि राजग का भी चेहरा हैं. उन्होंने कहा कि उनके तहत बिहार में चुनाव लड़ना सर्वोत्तम दांव होगा. भाजपा अभी तक अपने मुख्यमंत्री प्रत्याशी की घोषणा से बचती रही है क्योंकि पार्टी में एक वर्ग का मानना है कि अन्य आकांक्षियों के दावों की अनदेखी करना राजनीतिक रुप से उसके लिए भारी पड़ सकता है. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को इस चेहरे के रुप में एक स्वाभाविक पसंद माना जा रहा है लेकिन उच्च जातियों के कुछ राज्य नेता उनका विरोध कर रहे हैं. बहरहाल, पार्टी प्रधानमंत्री के नाम पर राज्य का चुनाव लड़ने को लेकर भी पसोपेश में है क्योंकि विपरीत नतीजों से उनकी छवि को नुकसान हो सकता है.

उल्लेखनीय है कि कुशवाहा राजनीतिक रुप से महत्वपूर्ण ओबीसी की कोइरी (कुशवाहा) जाति से आते हैं. वह सितंबर-अक्तूबर में होने वाले 243 सदस्यीय राज्य विधानसभा के चुनाव में 67 सीटों पर दावा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा को 102 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए. 2010 में उसने इतनी ही सीटों पर चुनाव लड़ा था जब वह जदयू की कनिष्ठ सहयोगी थी. उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान नीत लोजपा को 74 सीटें दी जानी चाहिए. कुशवाहा ने दावा करते हुए कहा, भाजपा के सहयोगी ही जदयू के वोट आधार के स्वाभाविक दावेदार हैं. बहरहाल, उन्होंने इस बात पर बल दिया कि ये सब उनकी पार्टी के प्रस्ताव हैं तथा वह राजग बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा के लिए खुले हैं.

यह पूछे जाने पर कि उनकी पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के नये सहयोगी जीतन राम मांझी को ध्यान में क्यों नहीं रखा, उन्होंने दावा किया कि राजग को उनके बारे में अभी निर्णय करना है. रालोसपा ने कल एक प्रस्ताव पारित कर बिहार चुनाव में कुशवाहा को राजग का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाने की मांग की थी. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शिवराज सिंह ने बताया कि यह प्रस्ताव बिहार के वैशाली में पार्टी की दो दिवसीय कार्यकारिणी बैठक में पारित किया गया. इस बैठक में इस प्रस्ताव को भी अनुमति मिली कि पार्टी को 67 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए.

एनडीए में कुशवाहा सीएम पद के लिए योग्य: लालू

राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि भाजपा के अंदर भी ज्वालामुखी सुलग रही है. सीएम पद को लेकर पार्टी में आग लगी है. उन्होंने आगे जोड़ा कि एनडीए में उपेंद्र कुशवाहा सीएम बनने की योग्यता रखते हैं. लालू प्रसाद ने कहा कि आजकल एनडीए में सीएम प्रत्याशी घोषित कराने को लेकर होड़ मची है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, उपेंद्र कुशवाहा अच्छा लड़का है, और उसमें सीएम बनने की योग्यता है. लालू ने उपेंद्र कुशवाहा को परिपक्व करार देते हुए कहा कि कुशवाहा के सीएम प्रत्याशी बनने के दावे में कुछ भी गलत नहीं है. लालू ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की भी जमकर तारीफ करते हुए उनको स्वाभिमानी व्यक्ति बताया और कहा कि उनकी एनडीए में चलती ही नहीं है.

एक ठिकाने पर नहीं रहते कुशवाहा: शरद यादव

शरद यादव ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा कभी भी एक ठिकाने पर नहीं रहते है. उन्होंने कहा कि राजद-जदयू की ओर से नीतीश कुमार का चेहरा सीएम के तौर पेश कर चुनाव लड़ने का निर्णय किए जाने के बाद से एनडीए में सीएम प्रत्याशी के नाम की घोषणा किए जाने की मांग जोर पकड़ने लगा है.

अभी तो ट्रेलर चल रहा है, पूरी पिक्चर आनी है बाकी: कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि भाजपा में सीएम पद पाने के लिए घमासान मचा है. भाजपा में किसी का चेहरा उजागर नहीं करने के बाद सभी लोग अपने को सीएम का दावेदार समझ रहे हैं. सीएम पद के लिए दस-दस नेता उम्मीदवार बने बैठे हैं. एक तरफ भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा सामने रख कर विधान सभा चुनाव लड़ने के पक्ष में है. दूसरी ओर सीएम उम्मीदवार घोषित नहीं होने से पार्टी में घमासान चल रहा है. अपने को सीएम पद के दावेदार कहने वाले सभी लोग महत्वाकांक्षी हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा का अभी तो ट्रेलर चल रहा है. अभी पूरी फिल्म बाकी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel