15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोदी ने कहा, नीतीश बतायें रावण कौन

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सीएम द्वारा जीतन राम मांझी को विभीषण बताने पर कहा कि नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि जब जीतन राम मांझी विभीषण हैं, तो रावण कौन हैं? अमित शाह को नीतीश कुमार द्वारा योग की सलाह पर उन्होंने कहा कि यह कोई जरूरी नहीं कि सब योग करें. […]

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सीएम द्वारा जीतन राम मांझी को विभीषण बताने पर कहा कि नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि जब जीतन राम मांझी विभीषण हैं, तो रावण कौन हैं? अमित शाह को नीतीश कुमार द्वारा योग की सलाह पर उन्होंने कहा कि यह कोई जरूरी नहीं कि सब योग करें. इसमें जिसे इच्छा होगी, वही योग करेगा. अमित शाह भी एक आयोजन में रहेंगे. बिहार सरकार को बताना चाहिए कि वह क्या कर रही है? योग पर तो बिहार का अधिकार है.

पतंजलि का जन्म बिहार में हुआ था. हमें राज्य में सेवा का मौका मिला, तो स्कूली शिक्षा में योग को ऐच्छिक विषय के रूप में शामिल करेंगे. वह मंगलवार को एक, पोलो रोड स्थित अपने आवास पर जनता दरबाद के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. मोदी ने कहा कि सुषमा स्वराज्य मामले में सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने भी इसे तूल नहीं देने की बात कही हैं.

सपा नेता शिवपाल यादव ने इसे पार्टी का बयान बताया है. ऐसे में नीतीश कुमार किस प्रकार इस मामले में बयान दे रहे हैं. मोदी ने कहा कि राज्य सरकार को पूरे तथ्य के साथ एक सौ करोड़ का दवा घोटाला और 330 करोड़ के ट्रांसफॉर्मर घोटाले के बारे में बताया गया. सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनी, तो इन मामलों की जांच करायी जायेगी और दोषी पदाधिकारियों को बख्शा नहीं जायेगा. मोदी ने स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह पर पद का दुरुपयोग करते हुए आइजीआइएमएस में अपनी बेटी अनीता कुमारी को बिना योग्यता व उम्र के लाइब्रेरियन के पद नियुक्त करने का आरोप लगाया. उन्होंने अविलंब बरखास्त करने की मांग की.

जनादेश से विश्वासघात कर दूसरे को बता रहे विभीषण : नंदकिशोर
पटना. प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा है कि जनादेश से विश्वासघात करनेवाले दूसरे को विभीषण बता रहे हैं. इन्हें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए अभ्यास में हिस्सा लेना चाहिए. पूरे बिहार में जदयू-राजद गंठबंधन के खिलाफ सत्ताविरोधी लहर है. इन दलों के कुशासन, भ्रष्टाचार और अवसरवादी नीतियों के खिलाफ जनता में गुस्सा है, जिससे इन दलों की हताशा बढ़ती जा रही है. दूसरे दलों को हमारे सीएम उम्मीदवार को लेकर इतनी बेचैनी आखिर क्यों है?
आपकी लड़ाई भाजपा से है, भाजपा को रोकने के लिए आपने जहर पीकर गंठबंधन किया है तो भाजपा के सीएम को लेकर अचानक आप क्यों परेशान हो रहे हैं? जहां तक भाजपा का सवाल है, जब उसके साथ बिहार की पूरी जनता है तो वो निर्वंश कैसे हो सकती है. उन्होंने कहा नीतीश कुमार को अब सारे दांव उल्टे पड़ रहे हैं तो इन्हें विश्वासघात और विभीषण याद आ रहा है. खुद महादलित का अपमान किया, उन्हें अपने नेताओं-प्रवक्ताओं से अपमानित कराया, मुख्यमंत्री पद से हटवाया, पार्टी छोड़ने पर मजबूर किया और अब उन्हीं को विभीषण बता रहे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel