पतंजलि का जन्म बिहार में हुआ था. हमें राज्य में सेवा का मौका मिला, तो स्कूली शिक्षा में योग को ऐच्छिक विषय के रूप में शामिल करेंगे. वह मंगलवार को एक, पोलो रोड स्थित अपने आवास पर जनता दरबाद के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. मोदी ने कहा कि सुषमा स्वराज्य मामले में सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने भी इसे तूल नहीं देने की बात कही हैं.
सपा नेता शिवपाल यादव ने इसे पार्टी का बयान बताया है. ऐसे में नीतीश कुमार किस प्रकार इस मामले में बयान दे रहे हैं. मोदी ने कहा कि राज्य सरकार को पूरे तथ्य के साथ एक सौ करोड़ का दवा घोटाला और 330 करोड़ के ट्रांसफॉर्मर घोटाले के बारे में बताया गया. सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनी, तो इन मामलों की जांच करायी जायेगी और दोषी पदाधिकारियों को बख्शा नहीं जायेगा. मोदी ने स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह पर पद का दुरुपयोग करते हुए आइजीआइएमएस में अपनी बेटी अनीता कुमारी को बिना योग्यता व उम्र के लाइब्रेरियन के पद नियुक्त करने का आरोप लगाया. उन्होंने अविलंब बरखास्त करने की मांग की.

