20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार विस चुनाव देश की राजनीति में एक नया रास्ता दिखाने का काम करेगा: पवार

पटना: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने जदयू नीत धर्मनिरपेक्ष गठबंधन में शामिल रहकर आगामी सितंबर-अक्तूबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए मंगलवार को कहा कि देश की राजनीति को एक नया मोड़ देने की ताकत बिहार की जनता में है और हमें पूरा विश्वास है […]

पटना: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने जदयू नीत धर्मनिरपेक्ष गठबंधन में शामिल रहकर आगामी सितंबर-अक्तूबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए मंगलवार को कहा कि देश की राजनीति को एक नया मोड़ देने की ताकत बिहार की जनता में है और हमें पूरा विश्वास है कि यहां की जनता विधानसभा चुनाव में देश की राजनीति को एक नया रास्ता दिखाने का काम करेगी.

पटना में कल आयोजित होने वाले राकांपा के छठे महाधिवेशन में भाग लेने के लिए यहां पहुंचे पवार ने इस आशय की घोषणा करते हुए आज कहा कि कहा कि देश की राजनीति को एक नया मोड़ देने की ताकत बिहार की जनता में है और हमें पूरा विश्वास है कि यहां की जनता आगामी सितंबर-अक्तूबर में होने वाले प्रदेश विधानसभा चुनाव में देश की राजनीति को एक नया रास्ता दिखाने का काम करेंगे.

आगामी सितंबर-अक्तूबर में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू नीत धर्मनिरपेक्ष गठबंधन में राकांपा के शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा कि आगामी सात जुलाई को होने वाला बिहार विधानपरिषद चुनाव हम साथ मिलकर लड़ रहे हैं और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव हम साथ मिलकर लड़ेंगे. उन्होंने कहा, राकांपा की नीतीश कुमार और लालू प्रसाद से पहले बातचीत हुई है और मैं नीतीश कुमार से उनके आवास आज देर शाम मिलने जाने वाला हूं. यह पूछे जाने पर आपकी पार्टी की कितनी सीटें दिए जाने की अपेक्षा है, पवार ने कहा, सीटों के बंटवारे के समय हम सिर्फ वही सीटें चाहेंगे जहां हम जीतने की स्थिति में हैं. हम ज्यादा सीट नहीं मांगेंगे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को बंगलादेश की आजादी के लिए दिए गए पुरस्कार के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा कि उसका पूरा श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी जी को जाता है. उनका समर्थन वाजपेयी सहित कई नेताओं ने किया था.

कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व की कमी को लेकर पूछे गए एक प्रश्न पर शरद पवार ने कहा कि किसी दूसरी पार्टी के नेतृत्व का मुद्दा उसका आंतरिक मामला है और उसकी समीक्षा हम करें यह उचित नहीं। यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है इसबारे में वह जरुर सोचेगी. कांग्रेस में वापसी को लेकर पवार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसी संभावना बिल्कुल नहीं है. सूर्य नमस्कार को लेकर भाजपा नेता के बयान विरोध करने वाले समुद्र या कालकोठरी में जाएं संबंधी पूछे गए सवाल के जवाब में पवार ने सवाल करते हुए कहा कि क्या देश की धरती किसी की जागीर है जो इस तरह की बातें कर रहे हैं. मेरी समझ से ऐसी बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए.

मुंबई में बिहारवासियों को क्षेत्रवाद के आधार पर निशाना बनाए जाने के मुद्दे पर पवार ने कहा, मैं हमेशा इसके विरुद्ध लड़ता रहा हूं, पिछले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ऐसा करने वालों को जनता ने किनारे लगा दिया है. दिल्ली के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की गिरफ्तारी और राकांपा नेता छगन भुजवल के खिलाफ एंटी करपशन ब्यूरो द्वारा प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा, तोमर के बारे में मुङो पूरी जानकारी नहीं है पर जहां तक भुजवल जी का प्रश्न है तो उन्हें लेकर मैं परेशान नहीं हूं क्योंकि उनके खिलाफ जो यह षडयंत्र रचा गया है, हमें विश्वास है कि वह जनता के सामने आएगा. पवार ने कहा कि कल पटना में आयोजित होने वाले राकांपा के छठे महाधिवेशन में भाग लेने के लिए देशभर के पार्टी के सभी प्रतिनिधियों और राकांपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा राजनीतिक, आर्थिक और विदेश नीति को लेकर आज अंतिम रुप दिए गए प्रस्तावों को महाधिवेशन में खुली बहस के लिए पेश किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि राकांपा के इस महाधिवेशन में भाग लेने के लिए देशभर से सात सौ पार्टी प्रतिनिधि पटना पहुंच चुके हैं संसद के दोनों सदनों में राकांपा सदस्यों सहित विभिन्न राज्यों से आए विधायक और विधान पार्षद शामिल हैं. इस अवसर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर, प्रफुल्ल पटेल सहित पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel