12.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

42 हजार किसानों के खाते में भेजे गये 46.49 करोड़ रुपये

प्राकृतिक आपदाओं से खरीफ मौसम 2023 में फसल क्षति से प्रभावित राज्य के 41910 किसानों को शनिवार को मुआवजा राशि दी गयी.

संवाददाता, पटना प्राकृतिक आपदाओं से खरीफ मौसम 2023 में फसल क्षति से प्रभावित राज्य के 41910 किसानों को शनिवार को मुआवजा राशि दी गयी. 12 जिलों के किसानों को कुल 46.49 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में भेजे गये. पटना के डीएनएस क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने किसानों के खाते में मुआवजा राशि भेजी. मंत्री ने कहा कि फसल सहायता योजना के माध्यम से किसानों को सहायता राशि दी गयी. शेष किसानों को शीघ्र ही राशि दी जायेगी. बांका, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, खगड़िया, लखीसराय, पटना, पूर्णिया, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सीवान, वैशाली और पश्चिम चंपारण के किसानों को सहायता राशि दी गयी. मौके पर पर सहकारिता सचिव धर्मेंद्र सिंह, प्रबंध निदेशक बिहार राज्य सहकारी बैंक लि. मनोज कुमार सिंह, निदेशक डीएनएस क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान कुमार प्रियरंजन, ललन कुमार शर्मा आदि मौजूद थे. 270365 किसानों के आंकड़ों का कराया गया था सत्यापन खरीफ 2023 मौसम में 1660 योग्य ग्राम पंचायतों के 270365 आवेदक किसानों के आंकड़ों का सत्यापन जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति के माध्यम से कराया गया है. इसमें समिति की ओर से 40778 लाभुक किसानों को 32.83 करोड़ का भुगतान बीते 24 अप्रैल को किया जा चुका है. इस मौसम के शेष आवेदक किसानों के आंकड़ों का सत्यापन प्रक्रिया अंतिम चरण में है. धान, मकई, सोयाबीन, आलू, बैंगन, टमाटर और गोभी का मिला मुआवजा सहकारिता मंत्री ने कहा कि वास्तविक उपज में 20% तक फसल क्षति होने पर प्रति हेक्टेयर 75 सौ और 20 फीसदी से अधिक क्षति पर 10 हजार रुपये की राशि दी गयी है. अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए भुगतान किया गया है. इस योजना में रबी 2022-23 मौसम तक 3123907 किसानों को 2030.04 करोड़ की सहायता राशि का भुगतान किया गया है. इन जिलों के किसानों को मिली राशि जिलासंख्या बांका3 पू चंपारण20870 गोपालगंज1004 खगड़िया 7329 लखीसराय3 पटना591 समस्तीप़ुर 2 सीतामढ़ी4150 सीवान 2 वैशाली16 प चंपारण7937 पूर्णिया4

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel