पटना सिटी. साइबर अपराधियों ने खाजेकलां थाना के मोगलपुरा निवासी ऑटो चालक फन्नू महतो को शिकार बनाते हुए खाते से 45 हजार रुपये की निकासी कर ली है. पीड़ित ने साइबर सेल और खाजेकलां थाना को सूचित किया है. इसमें कहा गया है कि मोबाइल पर स्मार्ट मीटर के लिए मात्र दस रुपये का रिचार्ज का मैसेज मिला. विश्वास में आकर दस रुपये का उक्त नंबर पर भेज दिया. थोड़ी देर बाद मोबाइल हैग हो गया और खाते से 45 हजार रुपये की निकासी हो गयी. इसी तरह अगमकुआं थाना के मौर्य बिहार कॉलोनी निवासी रणवीर कुमार साइबर फ्रॉड का शिकार हो गये. पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि एक यूपीआइ पर एक हजार रुपये लगाने पर छह हजार छह सौ 66 रुपये देने का भरोसा दिया गया. रुपये भेजने पर बोला कि अभी यह स्कीम काम नहीं कर रही है. साइबर फ्रॉड और रुपये की डिमांड करने लगा. इससे पहले दो बार पैसा भेज चुका था. पीड़ित ने इसकी सूचना अगमकुआं थाने और साइबर सेल को दी है.
किसान के घर से 40 हजार रुपये व तीन मोबाइल चोरी
फुलवारीशरीफ. गौरीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनाचक गांव में सोमवार की रात चोरों ने एक किसान के घर से 40 हजार, तीन मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित परिवार दहशत में है. पीड़ित की ओर से गौरीचक थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पीड़ित किसान के पुत्र गौतम कुमार, जो एक निजी चैनल में कैमरामैन हैं, ने बताया कि उनके पिता ने हाल ही में प्याज की फसल बेचकर 40 हजार नकद घर में रखा था. नकद के साथ घर से तीन मोबाइल और अन्य सामान चोर ले उड़े. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और चोरों की पहचान के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

