पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार कार्यक्रम में सोमवार को एक युवक रोते-रोते बेहोश होकर गिर गया. बेहोश होने से पहले युवक ने जनता दरबार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर अपनी परेशानियों को सुनाते हुये आत्महत्या करने की बात भी की थी. युवक के बेहोश होते ही वहां उपस्थित डॉक्टरों ने उसका तत्काल इलाज किया. बाद में युवक के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए उसे पीएमसीएच भेज दिया गया.
युवक की पहचान गया शहर के विनय राय के रुप में की गयी है. जानकारी के मुताबिक अपनी मां की बीमारी को लेकर वह काफी समय से परेशान चल रहा था. इसी सिलसिले में वह आज मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचा था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान वह अपनी समस्याओं का जिक्र करते हुए रोने लगा. इतना ही नहीं उसने मुख्यमंत्री से अपनी मां की बीमारी के संबंध में जिक्र करते हुए आत्महत्या तक करने की बात भी कही. इसी बीच वह बेहोश हो गया. युवक को वहां उपस्थित डॉक्टरों ने तत्काल प्राथमिक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराया. बाद में युवक को पीएमसीएच भेज दिया गया.
स्वास्थ्य विभाग के सचिव आनंद किशोर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि युवक के स्वास्थ्य की पूरी जांच करायी जा रही है. उन्होंने कहा कि पीएमसीएच के डॉक्टरों को युवक के बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि वह स्वयं पीएमसीएच जाकर युवक के स्वास्थ्य का जायजा लेंगे. जानकारी के मुताबिक युवक की मां को लकवा मार दिया है और वह उनको लेकर बहुत परेशान चल रहा था. युवक ने प्रधानमंत्री को भी इस संबंध में पत्र लिखकर उनसे मदद की गुहार लगायी थी. अपनी समस्याओं का उचित समाधान नहीं निकलने की हालत में वह आज जनता दरबार में मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचा था.