23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गया से अपहृत डॉ पंकज व शुभ्रा लखनऊ से मुक्त

गया: गया के बाराचट्टी स्थित जीटी रोड से एक मई को अपहृत डॉ पंकज कुमार गुप्ता व उनकी पत्नी शुभ्रा गुप्ता को अपहर्ताओं ने मंगलवार की रात लखनऊ रेलवे स्टेशन पर मुक्त कर दिया और गया आ रही पूर्वा एक्सप्रेस में बैठा दिया. बुधवार की दोपहर पति-पत्नी गया रेलवे स्टेशन पहुंचे. वहां से डॉक्टर अपनी […]

गया: गया के बाराचट्टी स्थित जीटी रोड से एक मई को अपहृत डॉ पंकज कुमार गुप्ता व उनकी पत्नी शुभ्रा गुप्ता को अपहर्ताओं ने मंगलवार की रात लखनऊ रेलवे स्टेशन पर मुक्त कर दिया और गया आ रही पूर्वा एक्सप्रेस में बैठा दिया. बुधवार की दोपहर पति-पत्नी गया रेलवे स्टेशन पहुंचे. वहां से डॉक्टर अपनी पत्नी के साथ गया शहर के कटारी हिल रोड स्थित अपनी ससुराल (ससुर-सुरेंद्र प्रसाद भदानी के घर) पहुंचे. उक्त जानकारी मगध रेंज के डीआइजी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने दी.

पांच दिन बाद डॉ गुप्ता परिवार में खुशियां लौटीं. डीआइजी ने बताया कि बुधवार की सुबह गया के सिटी एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में एसआइटी ने लखनऊ एसटीएफ के आइजी सुजीत पांडे व लखनऊ रेंज के डीआइजी आरके चतुर्वेदी की टीम के सहयोग से लखनऊ के गोमतीनगर एक्सटेंशन स्थित शारदा अपार्टमेंट में छापेमारी की. इस दौरान अपहरण करनेवाले गिरोह के सरगना अजय सिंह (रिटायर्ड डीएसपी मंगल सिंह का बेटा) सहित नौ अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया गया. अपहर्ताओं के फ्लैट से पुलिस ने पुलिस, सेना, सीआरपीएफ व कोबरा की वरदियां, वीवीआइपी के वाहनों में लगनेवाली लाल व नीली बत्तियां, पिस्टल, काफी संख्या में कारतूस, नशीली दवाइयां, अपहृत डॉक्टर की पत्नी के पर्स सहित काफी संख्या में सामान बरामद किये गये हैं. साथ ही डॉक्टर की ऑडी कार, एक फॉरच्यूनर व एक इनोवा गाड़ी भी बरामद की गयी.

रांची सहित कई स्थानों पर हो रही है छापेमारी. डीआइजी ने बताया कि अपहर्ताओं की निशानदेही पर झारखंड के रांची, बिहार व यूपी के कई इलाकों में स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की जा रही है. अपहर्ता गिरोह के कुछ अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी के आसार हैं.
उन्होंने बताया कि इस मामले में दो दिन पहले पुलिस के हत्थे चढ़े औरंगाबाद जिले के गोह के रहनेवाले मुन्ना सिंह व उमेश सिंह अब भी पुलिस के कब्जे में हैं. उनके विरुद्ध साक्ष्य एकत्र किये जा रहे हैं.
गिरफ्तार होनेवालों में सात औरंगाबाद व दो रोहतास जिले के
1. अजय सिंह, पिता-मंगल सिंह (रिटायर्ड डीएसपी), ग्राम-गोठानी, थाना- रफीगंज, जिला-औरंगाबाद (वर्तमान पता-रुपसपुर, पटना)
2. सुनील कुमार सिंह, पिता-राजदेव सिंह, ग्राम-पथरऊहा, जिला-औरंगाबाद
3. अमित कुमार, पिता-मृत्युंजय कुमार, ग्राम-टिकरी, जिला-औरंगाबाद
4. विजय कुमार, पिता-राजेंद्र सिंह, ग्राम-चित्रसारी, थाना-रफीगंज, जिला-औरंगाबाद
5. मृत्युंजय कुमार, पिता-रामलखन सिंह, ग्राम-कजपा, थाना-रफीगंज, जिला-औरंगाबाद
6. अमित कुमार, पिता-धनंजय सिंह, औरंगाबाद
7. श्रवण कुमार, पिता-रमेश पासवान, ग्राम-बेलाही, थाना-नवीनगर, जिला-औरंगाबाद
8. अनिल कुमार सिंह, पिता-मन्ना सिंह, ग्राम-इशान नगर-बरडीह, जिला-रोहतास
9. बिट्ट कुमार, पिता-अमरजीत कुमार, ग्राम- अकोठीगोला, डालमियानगर, जिला-रोहतास
दोनों तरफ से चलीं गोलियां
लखनऊ में पोस्टेड एक वरीय अधिकारी ने बताया कि शारदा अपार्टमेंट पर छापेमारी के दौरान अपहर्ताओं ने अपने आप को घिरा देख पुलिस पर फायरिंग भी की. लेकिन, एसटीएफ ने तुरंत उन्हें समर्पण करने का दबाव देते हुए जवाबी फायरिंग की. इसके बाद अपहर्ताओं ने सरेंडर कर दिया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel