पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि डॉक्टर दंपती का अपहरण मेरे लिए चुनौती है और इस तरह के अपराध को सरकार सहन नहीं करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस की टीम पूरी मुस्तैदी एवं तत्परता से काम कर रही है, उन्हें काम करने देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गृह सचिव आमिर सुबहानी और डीजीपी पीके ठाकुर के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद अफसरों के कामकाज पर नाराजगी जाहिर करते हुए गया के चिकित्सक डॉ. पंकज गुप्ता और उनकी पत्नी शुभ्रा गुप्ता की सकुशल रिहाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री के इस निर्देश के तत्काल बाद ही गृह विभाग और राज्य पुलिस मुख्यालय हरकत में आया और महज एक घंटे के अंदर ही राज्य के पुलिस प्रशासन की तस्वीर बदलने की कवायद शुरू कर दी गयी.