पटना . ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए बिहार सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है. पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में उन्मुखीकरण कार्यशाला सह नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने 410 नवनियुक्त चिकित्सा पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा.इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मानव बल की पूर्ति से ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को बहुत बड़ा बल मिलेगा. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों में विशेषज्ञ चिकित्सकों से लेकर एएनएम, जीएनएम, आयुष डॉक्टरों और पैरामेडिकल कर्मियों की बड़ी संख्या में बहाली की गयी है. मंत्री ने आगे कहा कि अगले महीने से नये हेल्थ सब-सेंटर खोलने की प्रक्रिया भी प्रारंभ की जायेगी जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच गांव-गांव तक सुनिश्चित हो सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

