पटना. राज्य में जमीन की पैमाइश सहित राजस्व के कामकाज को लेकर 374 अमीनों की संविदा पर नियुक्ति के लिए जिला आवंटित कर उनको ज्वाइन करने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने अगले महीने तक यह प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है. यह नियुक्ति जहानाबाद और किशनगंज छोड़कर अन्य सभी जिलों में की जायेगी. फिलहाल विभागीय स्तर पर जमीन सर्वेक्षण की प्रक्रिया चल रही है. साथ ही जमीन विवाद के समाधान के लिए पैमाइश की भी प्रतिदिन जरूरत है. ऐसे में विभाग में अमीनों की कमी को दूर करने के लिए वैकल्पिक रास्ता निकाला गया है. फिलहाल ये सभी 374 अमीन पहले भी विभाग में संविदा के आधार पर काम कर चुके हैं. ये सभी पूरी तरह प्रशिक्षित हैं. सूत्रों के अनुसार विभाग में अमीनों की कमी लंबे समय से थी. इस संबंध में बहाली संबंधी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जुलाई 2024 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 9888 पदों को लेकर अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे थे. इसमें 8035 विशेष सर्वेक्षण अमीन शामिल थे. बहाली के बाद अलग-अलग वजहों से बड़ी संख्या में अमीनों ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से अमीनों की फिर से कमी हो गई थी और जमीन सर्वेक्षण के दौरान जमीन पैमाइश सहित अन्य कामकाज में विलंब हो रहा था. ऐसे में विभाग ने इस समस्या को दूर करने के लिए यह निर्णय लिया है. संविदा पर यह बहाली अमीनों की नियमित नियुक्ति होने तक के लिए मान्य होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है