पटना. भूमि अधिग्रहण बिल, कालाधन वापस लाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर राजद मोदी सरकार के खिलाफ रविवार को राजभवन मार्च करेगा. इस मार्च में शामिल होने के लिए प्रखंड स्तर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के नेतृत्व में शहर के जेपी गोलंबर पर पार्टी के सभी विधायक, नेता और कार्यकर्ता एकजुट होंगे. इसके बाद मार्च करते हुए राजभवन तक आयेंगे और राज्यपाल को अपनी मांग से संबंधित ज्ञापन सौपेंगे.
राजद मीडिया प्रभारी प्रगति मेहता ने बताया कि देर शाम से ही विभिन्न प्रखंडों से कार्यकर्ताओं का पटना आने का सिलसिला शुरू हो गया. इनके लिए विभिन्न स्थानों पर ठहरने का प्रबंध किया गया है.मार्च के दौरान सभी नेता और कार्यकर्ता हाथों में भाजपा विरोधी नारे लिखे तख्ती लिये होंगे. सभी लोग भाजपा और पीएम मोदी के किये झूठे वादों को गिनाते हुए जनता को जागरूक करेंगे. पूरे रास्ते में भाजपा विरोधी नारे लगाये जायेंगे .
गांधी मैदान के निकट स्थित जेपी गोलंबर पर सभी सुबह से जमा होंगे. राजदी सुप्रीमो के नेतृत्व में सुबह 11 बजे मार्च निकलेगा, जो डाकबंगला चौराहा होते हुए राजभवन तक जायेगा.

