15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मांझी खेमे में पप्पू व साधु की इंट्री से भाजपा की बढ़ी दुविधा

पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी खेमे में सांसद पप्पू यादव और पूर्व सांसद साधु यादव की इंट्री ने भाजपा की दुविधा बढ़ा दी है. कल तक मांझी के पक्ष में लगी भाजपा को पप्पू यादव और साधु यादव के आगे आने से अपने आधार वोट खिसकने की चिंता सताने लगी है. मांझी सरकार के बहाने […]

पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी खेमे में सांसद पप्पू यादव और पूर्व सांसद साधु यादव की इंट्री ने भाजपा की दुविधा बढ़ा दी है. कल तक मांझी के पक्ष में लगी भाजपा को पप्पू यादव और साधु यादव के आगे आने से अपने आधार वोट खिसकने की चिंता सताने लगी है. मांझी सरकार के बहाने नीतीश कुमार पर हमलावर हुई भाजपा के आला नेता बिहार को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते. अरुण जेटली और सुषमा स्वराज जैसे नेताओं की ऐसी सलाह पर भाजपा गंभीरता से काम कर रही है.

इन नेताओं ने कहा है कि मांझी सरकार को खुल कर समर्थन करने से आगामी चुनाव में भाजपा को लाभ की जगह नुकसान अधिक होगा. साथ ही चंद दिन बाद आरंभ हो रहे संसद के बजट सत्र में सरकार को अनावश्यक परेशानी भी उठानी पड़ सकती है.

जदयू ने पहले ही संकेत दिया है कि यदि बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने या मांझी सरकार को बचाने की भाजपा ने कोशिश की, तो वह संसद के बजट सत्र को चलने नहीं देगा. इसके लिए क्षेत्रीय दलों के साथ संयुक्त रूप से सदन में सरकार को घेरने की रणनीति बनेगी. केंद्र सरकार को राज्यसभा में बहुमत हासिल नहीं है.

ऐसे में विपक्ष ने संयुक्त रूप से सरकार की घेराबंदी की, तो उसके लिए बजट को पास कराना भी मुश्किल हो सकता है. इसके पहले से ही सरकार भूमि अधिग्रहण जैसे विधेयकों को लेकर विपक्ष के निशाने पर चल रही है. भाजपा में इस बात को लेकर भी बहस है कि जब मांझी के साथ पप्पू यादव और साधु यादव खुल कर आये हैं, ऐसे में भाजपा का सामने आना कितना उचित होगा.

भाजपा ने राजद पर जंगल राज कायम करने का आरोप लगा रही है, जबकि यह दोनों नेता राजद के शासन काल में रसूखवाले नेता माने जाते थे. इधर, विधानसभा में दलगत सदस्यों की संख्या भी आगे बढ़ने से भाजपा के कदम रोक रही है. सदन में भाजपा के 87 विधायक हैं, जबकि जदयू के 111 सदस्यों में विधायक दल की बैठक में 97 विधायकों ने नीतीश कुमार का नेतृत्व स्वीकार किया है. ऐसे में जब तक आधिकारिक तौर पर जदयू के दो तिहाई सदस्य टूट कर मांझी खेमे में नहीं आ जाते, तब तक भाजपा के समक्ष दुविधा बनी हुई रहेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel