हम तोड़ने में नहीं, जोड़ने में विश्वास करते हैं. मोदी का बयान ऐसे समय में आया है, जब पूर्व सांसद साधु यादव के घर भोज में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के शामिल होने पर जदयू में बवाल मचा है.
मोदी ने कहा कि मांझी अपनी कुरसी बचाने में लगे हैं, तो नीतीश कुमार उन्हें बेदखल करने में. नीतीश कुमार इस जुगाड़ में लगे हैं कि मांझी मैदान छोड़ने को बाध्य हो जायें और इस्तीफा दे दें. ताज्जुब की बात तो यह है कि जदयू अपनी ही सरकार को अपदस्थ करने और सीएम को हटाने में लगा है. जदयू के दो प्रवक्ता खुद नहीं, बल्कि नीतीश कुमार के इशारे पर मांझी के खिलाफ बयान दे रहे हैं. उलटे नीतीश कुमार आरोप लगा रहे हैं कि यह सारा गेम प्लान भाजपा का है, जबकि सच यह है कि यह गेम प्लान उनका है.

