Advertisement
रसोई गैस सिलिंडर के लिए मचा हाहाकार, बोकारो से सप्लाइ हुई बंद 7000 तक पहुंचा बैकलॉग
पटना : गैस उपभोक्ताओं की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. अभी बैकलॉग की स्थिति ठीक से सुधरी भी नहीं थी कि परेशानी फिर बढ़ गयी है. बैकलॉग दूर करने के लिए इंडेन हर दिन बोकारो से 15 ट्रक गैस पटना के लिए मंगा रहा था. लेकिन, अब बोकारो प्लांट ने भी […]
पटना : गैस उपभोक्ताओं की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. अभी बैकलॉग की स्थिति ठीक से सुधरी भी नहीं थी कि परेशानी फिर बढ़ गयी है. बैकलॉग दूर करने के लिए इंडेन हर दिन बोकारो से 15 ट्रक गैस पटना के लिए मंगा रहा था. लेकिन, अब बोकारो प्लांट ने भी गैस सप्लाइ रोक दी है.
स्थिति यह है कि गैस एजेंसी में सात हजार तक बैकलॉग पहुंच गया है. जमशेदपुर से गैस सप्लाइ पहले से ही बंद है.
झारखंड में सप्लाइ बिगड़ी तो रोक दी हमारी सप्लाइ
दरअसल, झारखंड में भी गैस सप्लाइ
में परेशानी हो रही थी. इसलिए सप्लाइ बंद कर दी गयी है. इंडेन के अधिकारियों की मानें, तो शुक्रवार, शनिवार और रविवार तक सप्लाइ रोकी गयी है. सोमवार से फिर से बोकारो से गैस
आनी शुरू हो जायेगी.
साप्ताहिक अवकाश रद्द
इधर, बैकलॉग को देखते हुए इंडेन व एचपी गैस ने फिर अपने प्लांट व गैस एजेंसियों का साप्ताहिक अवकाश रद्द कर दिया है. रविवार को भी प्लांट दोनों शिफ्टों में चालू रहेगा. जबकि, कई गैस एजेंसियों में रविवार और सोमवार को साप्ताहिक अवकाश रहता है. भारत गैस के टेरेटरी मैनेजर डी.
कोरवाल ने बताया कि शनिवार को समीक्षा के बाद निर्णय लिया जायेगा कि अवकाश रद्द रहेगा या नहीं. जरूरत पड़ने पर रविवार को प्लांट चालू रखा जायेगा. एचपी गैस के वरीय क्षेत्रीय प्रबंधक गिरींद्र मोहन ने बताया कि प्लांट व एजेंसियों का साप्ताहिक अवकाश रद्द कर दिया गया है.
मंत्री ने दिया है तीन दिनों में गैस डिलिवरी का निर्देश
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने तेल कंपनियों के अधिकारियों को गुरुवार की बैठक में कहा था कि उपभोक्ता द्वारा बुकिंग कराने के बाद तीन दिन में गैस आपूर्ति होनी चाहिए, नहीं तो कार्रवाई की जायेगी.
इधर अधिकारी बोले, सबको गैस दिलाना हमारा काम नहीं है
पटना : शहर में गैस की किल्लत बनी है. एजेंसी के लोग ग्राहकों की नहीं सुन रहे हैं. ऐसे में ग्राहक परेशान होकर जब इंडेन के अधिकारी को फोन करते हैं, तो वे सीधी मुंह जवाब नहीं देते हैं. शुक्रवार को जब गैस उपभोक्ता संजय कुमार ने इंडेन के फील्ड ऑफिसर ब्रजेश कुमार को फोन किया, तो उन्होंने कहा कि सबको गैस दिलाना मेरा काम नहीं है. जाकर एजेंसी में मिलिए. लेकिन, एजेंसी भी ग्राहकों की बात नहीं सुनते हैं. ग्राहक का कहना है कि अब अपनी परेशानी किसे बताएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement