संवाददाता,पटना
शिक्षा विभाग ने राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के वर्तमान में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के वेतन -पेंशनादि के भुगतान के लिए 276 करोड़ से अधिक की राशि जारी कर दी है. परंपरागत विश्वविद्यालयों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों के फरवरी के वेतन लाभ के भुगतान के लिए 116.64 करोड़ जारी कर दिये हैं. साथ ही अवकाशप्राप्त कर्मचारियों को फरवरी के सेवांत लाभ के भुगतान के लिए 159.54 करोड़ की राशि जारी कर दी गयी है. वेतन जारी करने के संबंध में शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव ने बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पूर्णिया विश्वविद्यालय और मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिवों को पत्र लिखा है.
इसी तरह पेंशन आदि के भुगतान के बारे में सचिव यादव ने पटना विश्वविद्यालय, मगध विश्वविद्यालय, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, बीएन मंडल विश्वविद्यालय,ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पूर्णिया विश्वविद्यालय और मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिव को पत्र लिखा है. राशि विश्वविद्यालयवार दी गयी गयी है.
वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय के अंतर्र्गत राज्य के परंपरागत विश्वविद्यालयों के सेवानिवृत्त शिक्षकों-शिक्षकेतर कर्मियों के सेवांत लाभ के भुगतान के भुगतान के लिए कुल 1515 करोड़ रुपये की स्वीकृति की गयी थी. साथ ही कार्यरत शिक्षकों-शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन के लिए कुल 1134.89 करोड़ पहले ही स्वीकृत किये जा चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है