Advertisement
पूर्व मंत्री मुंशीलाल राय का निधन
पटना : राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री मुंशी लाल राय का निधन शुक्रवार को पटना में हो गया. वह 85 वर्ष के थे. उनका इलाज पारस हॉस्पिटल में चल रहा था. श्री राय 1977 से 2000 तक वैशाली जिले के जनदाहा व महनार विधानसभा क्षेत्रों से विधायक चुने गये गये थे. कई विभागों […]
पटना : राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री मुंशी लाल राय का निधन शुक्रवार को पटना में हो गया. वह 85 वर्ष के थे. उनका इलाज पारस हॉस्पिटल में चल रहा था. श्री राय 1977 से 2000 तक वैशाली जिले के जनदाहा व महनार विधानसभा क्षेत्रों से विधायक चुने गये गये थे.
कई विभागों के मंत्री भी रहे. उनके निधन की सूचना मिलते ही पार्टी कार्यालय का झंडा झुका दिया गया और नेताओं ने दो मिनट का मौन रख कर श्रद्घांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद प्रमुख लालू प्रसाद व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है. श्री प्रसाद ने कहा कि वह राजद के स्तंभ थे. आजीवन वह गरीबों और पिछड़ों के हितों के लिए कार्य करते रहे.
उनके निधन पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे, डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह, रघुनाथ झा, कांति सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी, सांसद जयप्रकाश नारायण यादव, प्रो रामदेव भंडारी, जगदानंद सिंह, प्रभुनाथ सिंह, आलोक मेहता, मंगनी लाल मंडल, रामजी मांझी, मो इलियास हुसैन, श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, अशोक कुमार सिंह, तनवीर हसन, रामजी प्रसाद शर्मा, सूर्यदेव राय, अशोक सिंह, गजेंद्र प्रसाद सिंह, बसावन प्रसाद भगत, मुंद्रिका सिंह यादव, तुलसी दास मेहता, भोला यादव, शिवचंद्र राम, प्रेमा चौधरी, विशुनदेव राय, योगेंद्र साहु, उदय नारायण राय, प्रो रामानुज प्रसाद, एजाज अहमद, चितरंजन गगन, शक्ति सिंह यादव, पटना जिलाध्यक्ष देवमुनी सिंह यादव, मदन शर्मा, महेश चंद्रवंशी, भाई अरुण कुमार, निराला यादव, डॉ प्रेम कुमार गुप्ता ने भी गहरा दु:ख व्यक्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement