पटना. एक अप्रैल से 24 कैरेट सोना भी खरीदार को हॉलमार्क एचयूआइडी के साथ ही मिलेगा. अब तक 14, 18, 20 और 22 कैरेट सोने के गहने पर ही यह नियम लागू था. भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस) ने अब इसमें 24 कैरेट सोने को भी शामिल कर लिया है.
24 कैरेट का सोना होता है मुलायम
भारतीय मानक ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रमुख एसके सुमन ने सोमवार को बताया कि असली सोना 24 कैरेट का ही होता है, लेकिन इसके आभूषण नहीं बनते, क्योंकि यह बेहद मुलायम होता है. गहने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. 24 कैरेट में सिक्के, चुड़ियां आदि ही बनाये जाते हैं.
200 रुपये देनी होगी फीस
गुप्ता ने बताया कि 24 कैरेट सोने को भी हॉलमार्क एचयूआइडी के साथ शामिल कर लिए जाने से खरीदार ठगी का शिकार होने से बच जायेंगे. उन्होंने बताया कि चार पीस हॉलमार्क के लिए कम-से-कम 200 रुपये फीस देनी होगी. इसके अलावा एक पीस के लिए 45 रुपये और जीएसटी देना होगा. इस वक्त पटना में 14 हॉलमार्किंग सेंटर, जबकि पूरे सूबे में 41 हॉलमार्किंग सेंटर हैं.
शुद्धता की गारंटी देता है हॉलमार्क
हॉलमार्क सोने की शुद्धता की गारंटी देता है. आभूषणों पर एक नंबर लिखा होता है जिसे एचयूआइडी नंबर कहते हैं. यह नंबर बहुत ही बारीकी से लिखा होता है इसलिए इसे देखने के लिए लेंस का प्रयोग करना पड़ता है. इस नंबर को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस) के पोर्टल या बीआइएस केयर ऐप पर सत्यापित भी किया जा सकता है.
ज्वेलरी का आधार नंबर एचयूआइडी
एचयूआइडी नंबर की मदद से आभूषण कहां बना? कहां जांच हुई? कितनी मिलावट? कितने कैरेट का है? इसका पता चल जाता है. इतना ही नहीं ऐप में अगर ज्वैलरी का हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (एचयूआइडी) हॉलमार्क नंबर गलत मिले तो उपभोक्ता ऐप पर ही इसकी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं. हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (एचयूआइडी) नंबर एक तरह से ज्वेलरी के आधार नंबर जैसा है जहां आपको आभूषण की सभी जानकारी मिल जाती है.