संवाददाता,पटना स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में जन्मजात विकृतियों की सर्जरी पर जोर दिया जा रहा है. इसी क्रम में आठ जिलों के 215 बच्चों की निःशुल्क क्लेफ्ट सर्जरी द डंकन हॉस्पिटल, रक्सौल, पूर्वी चंपारण में शुरू कर दी गयी है. यह 23 मार्च से शुरू हुई है जो 27 मार्च, 2025 तक कैंप मोड में होगी. सर्जरी के लिए चयनित जिलों में पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी और मधेपुरा शामिल है.श्री पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत इन बच्चों की पहचान की गयी है. सर्जरी के लिए 102 एम्बुलेंस से अस्पताल लाने और घर वापस भेजने की व्यवस्था की गयी है. इसकी ज़िम्मेदारी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला समन्वयक को दी गयी है. बच्चों की जांच एवं सर्जरी सुनिश्चित करने के लिए लाइजनिंग ऑफिसर नियुक्त किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है