लेट्स इंस्पायर बिहार के तत्वावधान में रवींद्र भवन में आयोजित ‘स्टार्ट-अप समिट 2025’ ने ऐतिहासिक सफलता दर्ज की. इस समिट में देश-विदेश से चार हजार से अधिक उद्यमी, निवेशक और युवा नेतृत्वकर्ता एकत्रित हुए. कार्यक्रम का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया. साथ ही, उन्होंने अपने संबोधन में बिहार के विकास के लिए स्टार्ट-अप्स और उद्यमिता की आवश्यकता पर जोर दिया और बिहार सरकार की योजनाओं से अवगत कराया. इस अवसर पर 21 स्टार्ट-अप्स को बिहार उद्यमिता सम्मान से सम्मानित किया गया, जिन्होंने 100 से अधिक रोजगार सृजित किए हैं. समिट में चार पैनल चर्चाएं हुईं, जिनमें विशेषज्ञों ने उद्यमिता के विभिन्न पहलुओं पर विचार रखे. ड्रॉप्टी के संस्थापक शुभांग ने 21 चयनित स्टार्ट-अप्स को ₹21 लाख प्रत्येक का समर्थन देने की घोषणा की. कार्यक्रम में ‘बिहार @ 2047 विजन डॉक्यूमेंट’ का ड्राफ्ट भी जारी किया गया, जिसका अंतिम रूप 21 दिसंबर 2025 को बेंगलुरु में होने वाले कॉन्क्लेव में दिया जाएगा. बता दें कि, ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ अभियान अब 600 से अधिक स्टार्ट-अप्स के साथ जुड़कर बिहार के विकास के लिए एक बड़ा सामाजिक आंदोलन बन चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

