संवाददाता, पटना राजधानी पटना में डेंगू का डंक लगातार लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. नवंबर के मध्य तक संक्रमण कम होने की उम्मीद थी, लेकिन हालात इसके उलट हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस वर्ष अब तक 1,588 लोग डेंगू पॉजिटिव पाये जा चुके हैं. आंकड़ों के मुताबिक प्रत्येक दिन डेढ़ से दो दर्जन नये मरीज मिल रहे हैं. बुधवार को भी पिछले 24 घंटों में 21 नये मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस साल के शुरुआती समय में डेंगू की संख्या बेहद कम रही व जनवरी से जून तक मात्र 53 मामले दर्ज किये गये. जुलाई में 24 और अगस्त में 218 मामले दर्ज किये गये. सितंबर से संक्रमण दर बढ़ना शुरू हुआ और 540 व अक्टूबर में 549 मरीज दर्ज किये गये. वहीं, नवंबर के पहले 12 दिनों में ही 200 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं, जो संक्रमण की निरंतरता दर्शाता है. वहीं पटना सिविल सर्जन डॉ अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस साल डेंगू संक्रमण का दर काफी कम है, लेकिन इसमें मुख्य चिंता की बात यह है कि ठंड के बाद भी इसके मामले कम नहीं हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

