15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी की 21 बाइक बरामद, चोर गिरोह के सात बदमाश गिरफ्तार

patna news: पटना सिटी. दीदारगंज थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की 21 बाइक बरामद की है.

पटना सिटी. दीदारगंज थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की 21 बाइक बरामद की है. ग्रामीण एसपी बिक्रम सिंहाग ने बताया कि दीदारगंज थाना पुलिस को यह सूचना मिली कि दीदारगंज के निजामपुर बगीजा में वाहन चोर गिरोह के सदस्य चोरी व लूटी गयी बाइक की खरीद-बिक्री के लिए जुटे हैं. इसी सूचना पर डीएसपी निखिल कुमार के निर्देशन में थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के नेतृत्व में टीम गठित हुई. टीम ने घेराबंदी कर छापेमारी करते हुए छह को गिरफ्तार किया. साथ ही तीन लूटी गयी बाइक बरामद की. गिरफ्तार लोगों में नदी थाना के फतेहजंगपुर निवासी राहुल महतो उर्फ कल्लू, रौशन कुमार, शंभु कुमार, दीदारगंज थाना के दीदारगंज निवासी पिंटू कुमार, वैशाली जिला रुस्तमपुर थाना के सुकुमारपुर निवासी रंजन कुमार व चंदन कुमार को गिरफ्तार किया. इन लोगों से हुई पूछताछ के उपरांत टीम ने वैशाली जिला के रुसतमपुर थाना के सुकुमारपुर में छापेमारी कर चोरी व छीने गयी 18 बाइक और स्कूटी बरामद की. टीम ने पकड़े गये लोगों की निशानदेही पर गिरोह में शामिल नुरपुर नौघरवा निवासी जितेंद्र उर्फ मोछू को गिरफ्तार किया. ग्रामीण एसपी ने बताया कि 24 घंटे चली छापेमारी में यह कामयाबी मिली है. पुलिस पकड़े गये लोगों का अपराधिक इतिहास खंगालने और बरामद बाइक के मामले में संबंधित थाना से जानकारी प्राप्त कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel