निर्माण के बाद बढ़ेगी एमबीबीएस की 700 सीटें
संवाददाता,पटना
राज्य में चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नये सरकारी मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की शृंखला आरंभ कर दी है. सिर्फ दो माह में राज्य में सात नये मेडिकल कॉलेज अस्पताल खोलने के प्रस्ताव की स्वीकृति दे दी गयी है. राज्य में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेजों की स्थापना को लेकर करीब 2800 करोड़ से अधिक का बजटीय प्रावधान भी कर दिया गया है. नव प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के निर्माण होने के बाद राज्य में एमबीबीएस की 700 सीटें अतिरिक्त उपलब्ध हो जायेंगी.
राज्य में ही बिहार की जनता को गुणवत्तापूर्ण सभी प्रकार के इलाज की सुविधाएं और युवाओं को तकनीकी व उच्च शिक्षा के अवसरों को बढ़ाने के लिए नये मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने प्रगति यात्रा के दौरान सात मेडिकल कॉलेजों के स्थापना की न सिर्फ घोषणा की बल्कि उनकी कैबिनेट से स्वीकृति भी मिल गयी है. इन प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) नवादा, जीएमसीएच, जहानाबाद, जीएमसीएच, कैमूर, जीएमसीएच, बांका, जीएमसीएच, औरंगाबाद, जीएमसीएच अररिया और जीएमसीएच खगड़िया शामिल हैं. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद कैबिनेट द्वारा हर जिले में 100-100 एमबीबीएस क्षमता वाले नये मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माण की स्वीकृति दे दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है