Durga Puja: पटना के एतवारपुर में अयोध्या के राम मंदिर थीम पर दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. आज नवरात्र की पंचमी है और इस शुभ मुहूर्त पर पूजा पंडाल के करीब 1 किलोमीटर के दायरे में 2 लाख दिये जलाए जाने का टारगेट रखा गया है. इस दौरान लोगों से हर घर में 5 दिये जलाने की अपील की गई है. एतवारपुर में गांव-मोहल्लों के लोग आज दिवाली की तरह इस त्योहार को मनाएंगे.
दीप जलाकर भगवान राम का स्वागत
दुर्गापूजा समिति ने दीपोत्सव का आयोजन किया है. समिति के अनुसार भगवान श्रीराम वनवास से वापस अयोध्या लौटे थे तो वहां के लोगों ने दीप जलाकर उनका स्वागत किया था. इस बार यहां श्रीराम मंदिर थीम पर पंडाल बन रहा है और इसे ध्यान में रखते हुए दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.
115 फीट ऊंचा होगा पंडाल
जानकारी के अनुसार यहां के राम मंदिर थीम के पंडाल की ऊंचाई 115 फीट है. इसे लगभग 70 लाख की लागत से तैयार किया जा रहा है. इस पूजा पंडाल में मां दुर्गा की 16 फीट की मूर्ति स्थापित की जाएगी. इसमें भगवान श्रीराम और हनुमान जी की मूर्तियों की भी स्थापित किया जाएगा. 10 हजार से ज्यादा बांसों से पंडाल का निर्माण 15,000 वर्गफीट में हो रहा है. पंडाल तक जाने वाले रास्ते को अयोध्या के रामपथ की तरह आधुनिक लाइटिंग से सजाया जाएगा, जिससे उत्सव और भी रंगीन बन जाए.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
थीम आधारित पंडाल का बढ़ा चलन
हर वर्ष की तरह इस साल भी पटना में दुर्गा पूजा का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. धीरे-धीरे इस शहर में भी थीम पूजा का चलन बढ़ रहा है. इस कड़ी में हर साल कई सारे थीम आधारित पूजा पंडाल देखने को मिलते हैं.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: दुर्गा पूजा को लेकर पटना में एजवाइजरी जारी, महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष अपील

