35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सजनी छुड़ाये मोसे बैयां मैं का करूं

आइसीसीआर की ओर से गायन कार्यक्रम का आयोजनलाइफ रिपोर्टर@पटनाबनारस घराने से संगीत की शिक्षा प्राप्त करनेवाले गायक सुनील कुमार मिश्रा ने रविवार को अपनी आवाज के जादू से सभी को रू-ब-रू किया. मौका था आइसीसीआर द्वारा आयोजित ‘गायन कार्यक्रम’ का. नृत्य कला मंदिर में हुए इस कार्यक्रम में उन्होंने कई राग सुनाये. उन्होंने मैथिली गीत, […]

आइसीसीआर की ओर से गायन कार्यक्रम का आयोजनलाइफ रिपोर्टर@पटनाबनारस घराने से संगीत की शिक्षा प्राप्त करनेवाले गायक सुनील कुमार मिश्रा ने रविवार को अपनी आवाज के जादू से सभी को रू-ब-रू किया. मौका था आइसीसीआर द्वारा आयोजित ‘गायन कार्यक्रम’ का. नृत्य कला मंदिर में हुए इस कार्यक्रम में उन्होंने कई राग सुनाये. उन्होंने मैथिली गीत, लोक गीत, सूफी भी सुनाया. अपनी प्रस्तुति में उन्होंने राग पहाड़ी में ठुमरी गाया. इस ठुमरी के बोल थे ‘सैंया गये परदेश’. उन्होंने ‘शाकी मुझे पिलाओ जवानी शराब में, फिर महफिल में रंग लायेगी बोतल शराब की’ बोल में गजल सुनाया. कार्यक्रम में ही उन्होंने ‘गोरी माथे पर बिंदिया लगाव, के मनवा कैसे के बस में रही’ फोक गीत सुनाया. इस गाने को सुनाने के बाद सारे लोग वाह-वाह करने लगे. उसके बाद उन्होंने मैथिली लोकगीत सुनाया. इस कार्यक्रम में उन्होंने सजनी छुड़ाये मोसे बैयां मैं का करूं बोल पर दादरा भी सुनाया. उसके बाद सूफी गीत में उन्होंने दमादम मस्त कलंदर गा कर सुनाया. उनके साथ की बोर्ड पर ओम प्रकाश मंडल, तबले पर शशि शंकर मिश्र, ढोलक पर अमर ठाकुर, गिटार पर पिंकू ने संगत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें