फोटो न. 42गोपालगंज. नेपाल के कपिल वस्तु कृष्णा नगरपालिका सीरिसीहवा के निवासी कन्हैया अग्रहरी का चौदह वर्षीय पुत्र छात्र भूपति अग्रहरी लापता हो गया. यह किशोर जिले के मानिकपुर इलाके में देखा गया, जिसको लेकर परिजन स्थानीय पुलिस और आम लोगों से संपर्क कर तलाशने में जुटे रहे. ब्लड लेने गये मरीज के परिजन को लौटाया गोपालगंज. सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में तैनात कर्मचारी ने शनिवार को नशे में धुत होकर अस्पताल को शर्मसार कर दिया. शनिवार की शाम पांच बजे ब्लड बैंक में तैनात कर्मी शराब के नशे में कपड़े को गिला कर चुका था. उसकी तरफ से जो भी गुजरता, उसे शर्मसार होना पड़ रहा था. इस बीच फुलवरिया के सवनही गांव के निवासी दीपक कुमार अपनी भाभी किरण देवी के लिए ब्लड लेने के लिए पहुंचे. उन्हें अपना खून देकर उसके बादले भाभी के ग्रुप का खून लेना था. जैसे ही कर्मी के पास पहुंचे कि उसके मुंह से शराब की बू आ रही थी. कर्मी खुद होश में नहीं था. परिजन ब्लड के लिए इधर-उधर भटकते रहे. शराब के नशे में धुत होकर एक स्वास्थ्यकर्मी के कारण मरीज की जान पर खतरा उत्पन्न हो गया. इस संबंध में जब अस्पताल उपाधीक्षक डॉ पीसी प्रभात से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है. अगर उक्त कर्मी शराब के नशे में है, तो तत्काल कार्रवाई की जायेगी.
लेटेस्ट वीडियो
कपिल वस्तु से लापता हुआ छात्र
फोटो न. 42गोपालगंज. नेपाल के कपिल वस्तु कृष्णा नगरपालिका सीरिसीहवा के निवासी कन्हैया अग्रहरी का चौदह वर्षीय पुत्र छात्र भूपति अग्रहरी लापता हो गया. यह किशोर जिले के मानिकपुर इलाके में देखा गया, जिसको लेकर परिजन स्थानीय पुलिस और आम लोगों से संपर्क कर तलाशने में जुटे रहे. ब्लड लेने गये मरीज के परिजन को […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
