संवाददाता, पटना
इस बार क्रिसमस गुरुवार को पड़ने वाला है. इसकी वजह से कई निजी स्कूलों में 22 दिसंबर को पढ़ाकर स्कूलों में विंटर वेकेशन की छुट्टी दे दी जायेगी. शहर के नोट्रेडेम एकेडमी, कार्मेल हाइस्कूल और संत माइकल हाइस्कूल में 23 दिसंबर से ठंड की छुट्टी हो जायेगी. वहीं लोयोला हाइस्कूल और संत जोसेफ कॉन्वेंट हाइस्कूल में 21 दिसंबर से छुट्टी हो जायेगी. विंटर वेकेशन के लिए 15 दिनों की छुट्टी स्कूलों की ओर से दी जायेगी. ठंड की छुट्टी खत्म होने के बाद पांच जनवरी से स्कूल खुलेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

