पटना: भट्टाचार्या रोड स्थित कमला मार्केट के मालिक सोनू रंजन गुप्ता (40 वर्ष) का शव रविवार की सुबह मार्केट परिसर में ही मिलने से सनसनी फैल गयी. उनके मुंह व नाक से खून निकला था और दाहिने हाथ व बायें पैर की हड्डी टूटी थी. सोनू के छोटे भाई चितरंजन का कहना है कि वह टिन शेड के नीचे बैठ कर पेपर पढ़ रहे थे, इसी दौरान तेज आवाज हुई.
हमने चेहरे से पेपर हटाया, तो करीब 10 फुट दूर उनके भाई सोनू जमीन पर गिरे थे. वह दौड़ कर टिन शेड से बाहर निकले और अपने तीन मंजिले मकान की बालकोनी की तरफ देखा, तो वहां कोई मौजूद नहीं था.
चितरंजन सीढ़ी के रास्ते दूसरी मंजिल पर पहुंचे, तो वहां घर के लोग सो रहे थे. उन्होंने सबको जगाया और घटना के बारे में जानकारी दी. घर में चीख-पुकार मच गयी. सोनू की पत्नी सीमा ने अपने पिता नागेंद्र प्रसाद व हरिओम टावर के पास रहनेवाले अपने भाई सामंत सुमन को फोन किया. 9 बजे दोनों घर पर पहुंच गये थे. वहीं सेठ की मौत की खबर सुन कर उनके किरायेदार व मार्केट के अन्य लोग वहां जमा हो गये. उनके रिश्तेदारों का तांता लगा हुआ था. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. करीब 11.30 बजे पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौका मुआयना किया और घटनास्थल पर मिले खून के धब्बे और फटे हुए बनियान के टुकड़े को कब्जे में लेकर एफएसएल जांच के लिए भेज दिया. गांधी मैदान इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने छत पर जाकर मुआयना किया, जहां से सेठ के कूदे जाने की बात कही जा रही है. पुलिस ने कुछ फोटोग्राफ भी लिये हैं और उनकी पत्नी, बच्चों व ससुर का बयान भी दर्ज किया है.
ससुर ने कहा, थे तनाव में : सेठ सोनू रंजन के ससुर नागेंद्र प्रसाद ने आरोप लगाया है कि कमला मार्केट में कुल 14 किरायेदार हैं. दो-तीन किरायेदार ऐसे हैं, जो पिछले 10 महीने से किराया नहीं दे रहे हैं. इसको लेकर वह तनाव में रहते थे. उनकी मानसिक स्थिति धीरे-धीरे बिगड़ रही थी, रांची में इलाज भी चल रहा था. उनका कहना है कि 14 जनवरी को सोनू के पिता सरण साह की मौत हो गयी, तभी से वह और परेशान रहते थे.
सेठ सोनू रंजन के ससुर द्वारा किराया नहीं देने की बात को किरायेदारों ने खारिज किया है. किरायेदारों का कहना है कि किसी का किराया बाकी नहीं है. उन्होंने सेठ को अच्छा इनसान बताया. किरायेदारों ने घटना को लेकर संदेह जाहिर किया है. चर्चा थी कि दो दिन पहले घर में कुछ विवाद हुआ था. सेठ के छत से कूदने की बात को लेकर भी तरह-तरह की चर्चा चल रही थी. घटना के बाद किरायेदारों का विरोधाभास सेठ के ससुर व साले को लेकर था.