Advertisement
पटना : पांचवें दिन मातृभाषा की परीक्षा में 42 परीक्षार्थी हुए निष्कासित
पटना : मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन शुक्रवार को दोनों पालियों में राज्य के सभी 1,368 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा आयोजित हुई. इसमें 14 जिलों से 42 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित हुए. इसमें सबसे अधिक पटना से 10 व नालंदा से आठ परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. भोजपुर से छह, […]
पटना : मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन शुक्रवार को दोनों पालियों में राज्य के सभी 1,368 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा आयोजित हुई. इसमें 14 जिलों से 42 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित हुए. इसमें सबसे अधिक पटना से 10 व नालंदा से आठ परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. भोजपुर से छह, मुंगेर, नवादा व सारण से तीन-तीन परीक्षार्थी निष्कासित हुए. वहीं, औरंगाबाद से दो, जमुई, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, गया, सीवान व रोहतास से एक-एक परीक्षार्थी निष्कासित किये गये.
परीक्षा के दौरान गया जिले से दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए तीन परीक्षार्थी पकड़े गये हैं. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि प्रथम पाली के परीक्षार्थियों के लिए मातृभाषा के तहत हिंदी, उर्दू, बांग्ला व मैथिली विषयों की परीक्षा हुई. द्वितीय पाली में भी मातृभाषा की परीक्षा हुई.
द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा आज : मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन शनिवार को दोनों पालियों में द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा आयोजित की जायेगी, जिसमें हिंदी भाषियों के लिए संस्कृत, अरबी, फारसी एवं भोजपुरी में से कोई एक भाषा तथा अहिंदी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा हिंदी की परीक्षा होगी.
सोमवार को समाप्त हो जायेगी मैट्रिक परीक्षा : मैट्रिक परीक्षा के तहत मुख्य विषयों की परीक्षा शनिवार को समाप्त हो जायेगी. वैसे सोमवार को ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी, लेकिन इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या पूरे राज्य से बहुत कम हैं. शनिवार को मुख्य रूप से परीक्षा समाप्त होने पर कई जिलों को सभी तरह की रिपोर्ट रविवार तक भेजनी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement