पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री व शहीद जगदेव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि ने गुरुवार को कहा कि भारत सरकार व सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आरक्षण समाप्त करने की साजिश हो रही है. इस साजिश को बेनकाबकरने के लिए 23 फरवरी को बिहार बंद किया जायेगा. बंद में शहीद जगदेव सेना, भीम आर्मी व अन्य पिछड़े व दलित संगठन शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि हाल में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी आयी है कि देश के पिछड़े, दलित व आदिवासियों को आरक्षण देने का मौलिक अधिकार नहीं है, जो काफी हास्यास्पद है.
नागमणि ने कहा कि 2015 के बिहार विस चुनाव के दौरान आरएसएस प्रमुख ने आरक्षण समीक्षा की बात की थी. आज वह सही साबित हो रहा है. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष मनोरंजन मौजूद थे.
