Advertisement
पटना : कोर्स से मिलेंगे बेहतर प्रशिक्षित कर्मी
पटना : बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के सहयोग से आद्री द्वारा हरित कौशल विकास कार्यक्रम के तहत एडवांस सर्टिफिकेट कोर्स के प्रशिक्षण की शुरुआत की गयी. इसका उद्घाटन करते हुए पर्षद के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार घोष ने बताया कि इस कोर्स से प्रशिक्षित कर्मी मिलेंगे, जिससे वायु व जल प्रदूषण की निगरानी बेहतर […]
पटना : बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के सहयोग से आद्री द्वारा हरित कौशल विकास कार्यक्रम के तहत एडवांस सर्टिफिकेट कोर्स के प्रशिक्षण की शुरुआत की गयी.
इसका उद्घाटन करते हुए पर्षद के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार घोष ने बताया कि इस कोर्स से प्रशिक्षित कर्मी मिलेंगे, जिससे वायु व जल प्रदूषण की निगरानी बेहतर तरीके से किया जा सकेगा. डॉ घोष ने कहा कि इस क्षेत्र में प्रशिक्षित कर्मियों की काफी कमी है. ऐसे पाठ्यक्रमों के संचालन से प्रशिक्षित व योग्य मानव श्रम की आपूर्ति होने लगेगी.
पर्षद के सदस्य-सचिव आलोक कुमार ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के संचालन से प्रशिक्षित कर्मियों की उपलब्धता बढ़ेगी.
कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को पर्षद के विश्लेषक एसएन जायसवाल ने वायु व जल गुणवत्ता निगरानी व पर्षद में उपलब्ध एक-एक उपकरणों की जानकारी दी. गौरतलब है कि भारत सरकार की पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से पर्यावरण सूचना प्रणाली के तहत पाठ्यक्रम चलाया जा रहा है. इस कोर्स में शामिल प्रतिभागियों को 45 कार्य दिवसों में 260 घंटे प्रशिक्षण दिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement