17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोकामा : आवास व शौचालय राशि के लिए लाभुकों का प्रदर्शन

मोकामा : मोकामा नगर पर्षद कार्यालय के बाहर सोमवार को लाभुकों ने विरोध-प्रदर्शन कर आवास की तीसरी किस्त व शौचालय राशि की मांग की. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी लाभुकों के समर्थन में धरना देकर सरकारी दफ्तरों में मनमानी का आरोप लगाया. उग्र लोगों का कहना था कि आइएचएसडीपी योजना के तहत नप क्षेत्र की मलिन […]

मोकामा : मोकामा नगर पर्षद कार्यालय के बाहर सोमवार को लाभुकों ने विरोध-प्रदर्शन कर आवास की तीसरी किस्त व शौचालय राशि की मांग की. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी लाभुकों के समर्थन में धरना देकर सरकारी दफ्तरों में मनमानी का आरोप लगाया.
उग्र लोगों का कहना था कि आइएचएसडीपी योजना के तहत नप क्षेत्र की मलिन बस्तियों में 1950 आवास का निर्माण शुरू हुआ था. तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी तीसरी किस्त व शौचालय निर्माण के लिए राशि आवंटित नहीं हुई है. इसको लेकर आवास का निर्माण अधूरा है. धरना सभा बिहार दलित अति पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक शोषण मुक्ति मोर्चा के बैनर तले आयोजित हुआ. जिसकी अध्यक्षता शंभु नाथ दास और संचालन राजेश पासवान ने किया.
मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद श्याम पासवान, राजीव पासवान, विनोद चंद्रवंशी, सोनम देवी, सुनील मांझी, वार्ड पार्षद किशन, भोला, सुनैना मांझी, वरिंदर नाथ सिंह, डॉ राजेश रत्नाकर, वैशाली पासवान, गौतम कुमार महात्मा, रामवरण पासवान, राकेश सिंह आदि मौजूद रहे. धरना के समापन पर नप कार्यपालक पदाधिकारी को चिट्ठी दी गयी. प्रशासन से आवास लाभुकों तीसरी किस्त की राशि जल्द मुहैया कराने के साथ 30 सूत्री मांग की गयी. मांगों में छूटे गरीबों को आयुष्मान योजना का शीघ्र लाभ, सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण, रेफरल अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, पेयजल आपूर्ति दुरुस्त करने, बंद पड़े कारखानों को चालू करने आदि प्रमुख हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें