Advertisement
पटना : शराब को लेकर शिवरात्रि व होली पर फोकस : डीजीपी
पटना : डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने राज्य भर के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन कराएं. शराब माफिया के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाये. यदि कहीं से पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत मिलती है, तो उन पर भी सख्त कार्रवाई कर अवगत कराएं. होली व महाशिवरात्रि को ध्यान […]
पटना : डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने राज्य भर के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन कराएं. शराब माफिया के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाये. यदि कहीं से पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत मिलती है, तो उन पर भी सख्त कार्रवाई कर अवगत कराएं. होली व महाशिवरात्रि को ध्यान में रखते हुए यूपी, नेपाल व झारखंड सीमा इलाकों में विशेष चौकसी रहेगी.
डीजीपी ने सोमवार को राज्यभर के रेंज आइजी, डीआइजी व एसपी-एसएसपी को वीडियो काॅन्फ्रेंस के जरिये त्योहार पर विधि व्यवस्था आदि बनाये रखने के भी निर्देश दिये. एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बताया कि वीडियो कान्फ्रेंस में मुख्य रूप से मद्यनिषेध व उत्पाद विभाग को शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन कराने के लिए अभियान चलाने को कहा गया है.
21 फरवरी को महाशिवरात्रि का त्योहार है. इसके कुछ दिनों बाद ही होली है. शराब तस्कर त्योहार विशेषकर होली पर अपनी गतिविधियों को बढ़ा देते हैं.
इसको रोकने के लिए राज्य की सीमाओं विशेषकर इंटरनेशनल बाॅर्डर व यूपी बार्डर एरिया में विशेष चौकसी रखने को कहा है. डीजीपी के निर्देश हैं कि महाशिवरात्रि व होली पर सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाये. जहां जरूरत हैं वहां अतिरिक्त बल तैनात किया जाये. एडीजी मुख्यालय ने बताया कि वीसी में सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से पूर्व में दिये निर्देश पर अमल की भी जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement