9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में एलपीजी सिलिंडर 149 महंगा

नयी दिल्ली/पटना : रसोई गैस की कीमतों में बुधवार को 149 रुपये प्रति सिलिंडर की भारी-भरकम वृद्धि की गयी. पटना में 14 .2 किलो के सिलिंडर की कीमत 149 रुपये की तेजी के साथ 965 रुपये हो गयी है. इससे पहले एलपीजी सिलिंडर की कीमत 816 रुपये थी. जनवरी, 2014 के बाद से रसोई गैस […]

नयी दिल्ली/पटना : रसोई गैस की कीमतों में बुधवार को 149 रुपये प्रति सिलिंडर की भारी-भरकम वृद्धि की गयी. पटना में 14 .2 किलो के सिलिंडर की कीमत 149 रुपये की तेजी के साथ 965 रुपये हो गयी है.
इससे पहले एलपीजी सिलिंडर की कीमत 816 रुपये थी. जनवरी, 2014 के बाद से रसोई गैस के भाव में यह सबसे बड़ा इजाफा है. तब एलपीजी का भाव 220 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ाकर 1,241 रुपये किया गया था. वहीं 19 किलो के कॉमर्शियल सिलिंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
इस सिलिंडर की कीमत 1670 रुपये है. एलपीजी की बढ़ी हुई कीमतें बुधवार से लागू हो गयी हैं. गैस कंपनियां अंतरराष्ट्रीय कीमतों के आधार पर अमूमन हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी के भाव में संशोधन करती हैं. हालांकि, इस बार 12 तारीख से यह बदलाव किया गया है. अधिकारियों ने इस बारे में कहा कि चूंकि बड़ी वृद्धि की जानी थी, इस कारण आवश्यक मंजूरियां लेने में समय लग गया.
सब्सिडी वाले ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा कोई असर
कीमतों में बढ़ोतरी से सब्सिडी वाले ग्राहक प्रभावित नहीं होंगे, क्योंकि सरकार ने सब्सिडी भी बढ़ा दी है. 14.2 किलो के सिलिंडर पर पहले 239.57 रुपये सब्सिडी मिलती थी. अब करीब 348 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. सब्सिडी पर एक साल में 12 सिलिंडर मिलते हैं. इससे सब्सिडीवाले सिलिंडर के उपभोक्ताओं पर अधिक बोझ नहीं पड़ेगा. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी 174.48 रुपये से बढ़ाकर 312.48 प्रति सिलिंडर कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें