पटना : गांधी मैदान थाना स्थित सालिमपुर अहरा के दलदली रोड गली नंबर एक में सोमवार की सुबह एक मकान में जोरदार विस्फोट हुआ. विस्फोट व मकान क्षतिग्रस्त होने की सूचना के बाद मौके पर सिटी एसएसपी उपेंद्र शर्मा, एफएसएल और एटीएस की टीम पहुंची और मामले की जांच की.
Advertisement
सिलिंडर ब्लास्ट या बम फटा, उठते रहे कई सवाल
पटना : गांधी मैदान थाना स्थित सालिमपुर अहरा के दलदली रोड गली नंबर एक में सोमवार की सुबह एक मकान में जोरदार विस्फोट हुआ. विस्फोट व मकान क्षतिग्रस्त होने की सूचना के बाद मौके पर सिटी एसएसपी उपेंद्र शर्मा, एफएसएल और एटीएस की टीम पहुंची और मामले की जांच की. एफएसएल की जांच रिपोर्ट के […]
एफएसएल की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने गैस रिसाव के बाद मकान में विस्फोट होने की बात जैसे ही कही आसपास के लोग उग्र हो गये और लोगों ने बम धमाके की बात कही.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि किचेन में नहीं, बल्कि धमाका बेडरूम में हुआ है. बाथरूम-टॉयलेट बेडरूम से अटैच हैं. जबकि, सिलिंडर और चूल्हा किचेन में रखा है और सही सलामत है. लोगों का कहना था कि अगर गैस सिलिंडर फटेगा, तो कमरे में आग लग जाती. जबकि, किसी भी कमरे में आग नहीं लगी है.
गोदरेज की अलमारी बगल के मकान पर गिरी : धमाका इतना तेज था कि 200 मीटर तक लोगों ने आवाज सुनी. रूम में रखी गोदरेज की अलमारी बगल के मकान पर जा गिरी. ऐसा माना जा रहा है दीवार के पास विस्फोटक पदार्थ रखा गया होगा और विस्फोट होने से दीवारें टूट गयी और ईंट-ईंट बिखर गया है.
आसपास के करीब छह मकानों की खिड़की टूट चुकी हैं. कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि बैजनाथ के ऑटो में कल रात उसे एक बैग मिला था. वह बैग लेकर घर आ गया था. सुबह जब उसने बैग खोला, उसके बाद यह घटना घटी है.
हालांकि, लोगों की बातों को पुलिस ने सिर्फ अफवाह बताया. क्षतिग्रस्त मकान के बगल वाले घर के किराये के मकान में प्रकाश कुमार रहते हैं. उन्होंने बताया कि शिव मंदिर से पूजा कर वह अपने घर लौट रहे थे कि उसके कुछ देर बाद जबर्दस्त आवाज हुई. धमाका इतना तेज था कि लगा कि अपराधियों ने किसी घटना को अंजाम दे दिया. उसी समय वे घटनास्थल पर पहुंचे. दोपहर तीन बजे तक लोग मकान के आसपास जुटे रहे, इलाका छावनी में तब्दील हो गया.
एसएसपी ने गैस रिसाव के बाद मकान में विस्फोट होने की बात कही
धमाके की आवाज के बाद भूकंप के झटके का हुआ एहसास
आनंद तिवारी. कदमकुआं के दलदली रोड गली नंबर एक स्थित नीलू साह के जिस मकान में विस्फोट हुआ वहां के आसपास का इलाका थर्रा उठा. लोगों को ऐसा लगा कि धरती हिली और भूकंप आ गया. विस्फोट से संबंधित मकान के दो फ्लोर की दीवारें गिर गयीं. मलबा सवा से डेढ़ सौ फुट में बिखर गया.
किचेन छोड़ सभी दीवारें पूरी तरह ध्वस्त हो गयीं. घटना के समय बैजनाथ तुरंत सो कर उठे थे, जबकि उनके तीनों बच्चे अभी सो रहे थे. वहीं, जब आसपास के लोगों को लगा कि अब कुछ और नहीं होने वाला है.
भूकंप आने का हल्ला मचा
धमाके की आवाज और झटके के कारण घबराहट में लोग घरों-दुकानों से बाहर खुले में आ गये. स्थानीय लोगों के इस दावे के विपरीत भूकंप या तेज आवाज की पुलिस द्वारा आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. किसी ने समझा कि बम विस्फोट हो गया, तो किसी न समझा कि भूकंप आ गया. विस्फोट के बाद पुलिस कई घंटे तक मामले को सुलझाने के लिए जद्दोजहद करती रही.
पीएमसीएच में विधायक की गाड़ी की पार्किंग को लेकर विवाद
सालिमपुर अहरा में हुए विस्फोट में घायल हुए लोगों को देखने के लिए पीएमसीएच के इमरजेंसी में पहुंचे विधायक नितिन नवीन के समर्थकों व गार्ड के बीच गाड़ी की पार्किंग को लेकर तीखी नोक-झोंक हुई. हालांकि, मामले की जानकारी मिलते ही विधायक नितिन नवीन व पीएमसीएच के अधीक्षक विमल कुमार कारक पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया.
विधायक ने अपने समर्थकों को डांट पिलायी और अधीक्षक ने गार्ड को डांटा. इसके बाद मामला शांत हुआ. बताया जाता है कि विधायक की गाड़ी इमरजेंसी से कुछ दूरी पर पाॅर्क कर दी गयी. इसे देख कर गार्ड ने वहां से हटाने को कहा. इस बात को लेकर समर्थक व गार्ड के बीच बकझक शुरू हो गयी.
क्या कहा लोगों ने
कदमकुआं स्थित विजय तिवारी की दुकान से फोन आया और टायर ले जाने के लिए बोला गया. फोन से बातचीत कर रहा था कि एकाएक छत की दीवारें गिरने लगीं. कुछ ईंट सिर पर लग गयी इससे सिर फट गया. मां जब गैस पर पानी गर्म करने पहुंची, तो उस समय हादसा हुआ. किचन में बैठ कर काम कर रही पत्नी भी झुलस गयी.
बैजनाथ महतो
तीन महीने पहले ही बैजनाथ का परिवार मेरे घर में शिफ्ट हुआ है. मेरा दूसरा मकान सालिमपुर में ही है, जहां मैं अपने परिवार के साथ रहती हूं. घटना की जानकारी मिलते ही मैं घटनास्थल पहुंची, आखिरकार घर क्यों क्षतिग्रस्त हुआ, इसकी जांच की मांग की गयी है.
नीलू साह, मकान मालिक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement