पटना : विश्वेश्वरैया भवन के पीछे बसे इलाके से लेकर पश्चिम में बोर्ड कॉलोनी से पहले तक इलाका वार्ड संख्या 20 में अवस्थित है. वार्ड में सरकारी भवनों की संख्या भी पर्याप्त है. पूरे वार्ड में लगभग 85 फीसदी लोग अपनी-अपनी बोरिंग का पानी पी रहे हैं. पुराने जर्जर पेयजल पाइप से 15 फीसदी लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. नयी बोरिंग गाड़ने का काम पुनाईचक में हो रहा है, लेकिन पेयजल पाइप लाइन का विस्तार नहीं हो रहा है.
Advertisement
पेयजल पाइप जर्जर, आता है गंदा पानी
पटना : विश्वेश्वरैया भवन के पीछे बसे इलाके से लेकर पश्चिम में बोर्ड कॉलोनी से पहले तक इलाका वार्ड संख्या 20 में अवस्थित है. वार्ड में सरकारी भवनों की संख्या भी पर्याप्त है. पूरे वार्ड में लगभग 85 फीसदी लोग अपनी-अपनी बोरिंग का पानी पी रहे हैं. पुराने जर्जर पेयजल पाइप से 15 फीसदी लोग […]
लोगों ने बताया कि अगर नयी बोरिंग से जलापूर्ति व्यवस्था शुरू होगी, तो पुराना जर्जर हो चुका पेयजल पाइप जगह-जगह से फटेगा. वार्ड में गंदगी से भी लोग परेशान हैं. खुला नाला होने के कारण उसमें जमा कचरे को किनारे निकाल कर छोड़ दिया गया है. इससे निकलने वाली दुर्गंध से लोगों को दिक्कत हो रही है.
की जा रही है बोरिंग, पर पेयजल पाइपलाइन का नहीं किया जा रहा है विस्तार
क्या कहती हैं वार्ड पार्षद
पेयजल आपूर्ति के लिए चार सबमरसेबुल लगाये गये है. पांच का टेंडर हो चुका है. फंड के अभाव में काम शुरू नहीं हो रहा है. गली-नाली के लिए तीन करोड़ का टेंडर हो चुका है. 30 गलियों में सड़कों व नालियों का निर्माण हुआ है. 25 सड़कों व नालियों का निर्माण बाकी है.
पथ निर्माण विभाग द्वारा बनायी जा रही 10 मीटर चौड़ी सड़क के किनारे कई नालाें को ध्वस्त कर दिया गया है. इससे जलजमाव की समस्या हो रही है. बचे हुए पोल पर स्ट्रीट लगाने के लिए बार-बार कहने के बावजूद नहीं लगाया जा रहा है. पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन का विस्तार जरूरी है.
सीमा सिंह, वार्ड पार्षद
जर्जर पाइप होने से गंदा पानी आ रहा है. कभी पाइप साफ कराने पर फट जाता है. इससे पानी की बर्बादी होती है.
देव कुमार रजक, पोस्ट ऑफिस रोड
गलियों में स्ट्रीट लाइट नहीं लगने से अंधेरा रहता है. स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए वार्ड पार्षद से कहा गया है.
रजंती देवी, मोहनपुर
नाला का कचरा बाहर में छोड़ दिया गया है. दुर्गंध निकल रही है. तेज बारिश तो सारा कचरा फिर नाले में चला जायेगा.
अभिजीत कुमार,पुनाईचक
सड़कों के निर्माण से कई जगहों पर नाला ध्वस्त हो गया है. इससे गलियों में जलजमाव की समस्या रहती है.
लालू राय, पुनाईचक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement