Advertisement
पटना : एक सीजन के बाद ही रो-रो सेवा फेल
पटना : व्यापारियों के बेहतर रिस्पांस के कारण रेलवे प्रशासन ने दूसरी बार रोल ऑन-रोल ऑफ (रो-रो) सेवा शुरू करने की योजना बनायी. लेकिन, यह योजना फाइलों में ही दबी रह गयी. इससे ट्रक मालिकों के साथ-साथ व्यापारियों को भी नुकसान हो रहा है. बालू-गिट्टी व सीमेंट से जुड़े व्यापारियों के लिए रेलवे ने रो-रो […]
पटना : व्यापारियों के बेहतर रिस्पांस के कारण रेलवे प्रशासन ने दूसरी बार रोल ऑन-रोल ऑफ (रो-रो) सेवा शुरू करने की योजना बनायी. लेकिन, यह योजना फाइलों में ही दबी रह गयी. इससे ट्रक मालिकों के साथ-साथ व्यापारियों को भी नुकसान हो रहा है. बालू-गिट्टी व सीमेंट से जुड़े व्यापारियों के लिए रेलवे ने रो-रो सेवा की शुरुआत हुई थी. यह सेवा ढाई वर्ष पहले बिहटा सेशुरू की गयी, जिसका व्यापारियों की ओर से अच्छा रिस्पांस भी मिला. इसके साथ ही उत्तरी व पूर्वी बिहार के बड़े व्यापारियों को माल ढुलाई में आसानी हो रही थी.
जाम से मिलता छुटकारा : बिहटा व मनेर से रोजाना हजारों ट्रक बालू लोड होकर निकलते हैं. वहीं, दानापुर में रेलवे का माल गोदाम है, जहां से रोजाना गिट्टी व सीमेंट के रैक पहुंचते हैं. रैक से अनलोड हुए सामान ट्रक के माध्यम से उत्तर बिहार जाते हैं.
इससे गांधी सेतु व राजेंद्र पुल पर ट्रकों का लोड बढ़ जाता है, जिससे जाम लगता है. रेलवे की रो-रो सेवा शुरू रहती, तो ट्रकों को गांधी सेतु, राजेंद्र पुल व दीघा पुल पार नहीं करना पड़ता. पूर्व मध्य रेल के अधिकारी ने बताया कि रो-रो सेवा शुरू करने की योजना है. लेकिन, कब से शुरू की जायेगी. इसको लेकर तिथि या समय निर्धारित नहीं किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement