30.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

रेल बजट में पूमरे को मिले 4614 करोड़ ट्रैक पर 580 करोड़ रुपये होंगे खर्च, यात्री सुविधाओं से संबंधित कामों में आयेगी तेजी

पटना : पूर्व मध्य रेल के विकास, विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए बजट 2020-21 में 4614 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. इस राशि से नयी रेल लाइन, आमान परिवर्तन, विद्युतीकरण सहित सभी परियोजनाएं तथा यात्री सुविधाओं से संबंधित कार्यों में तेजी लायी जायेगी. बजट में ट्रैक नवीनीकरण हेतु सर्वाधिक 580 करोड़ रुपये दिये […]

पटना : पूर्व मध्य रेल के विकास, विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए बजट 2020-21 में 4614 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. इस राशि से नयी रेल लाइन, आमान परिवर्तन, विद्युतीकरण सहित सभी परियोजनाएं तथा यात्री सुविधाओं से संबंधित कार्यों में तेजी लायी जायेगी. बजट में ट्रैक नवीनीकरण हेतु सर्वाधिक 580 करोड़ रुपये दिये गये हैं, ताकि अधिक-से-अधिक ट्रैकों का नवीनीकरण किया जा सके.
ट्रैकों के नवीनीकरण से ट्रेनों की स्पीड में बढ़ोतरी के साथ ही समय पालन में और सुधार लाया जा सकेगा. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इस बजट में पूर्व मध्य रेल को कैपिटल एक्सपेंडीचर, बजटीय सहयोग आदि के रूप में कुल 4614 करोड़ रुपये मिले हैं. इसमें नयी रेल लाइन निर्माण कार्य के लिए लगभग 459 करोड़ रुपये, आमान परिवर्तन कार्यों हेतु 173 करोड़ एवं दोहरीकरण कार्य हेतु 54 करोड़ का प्रावधान किया गया है, ताकि परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा तक पूरा किया जा सके.
संरक्षा पर विशेष ध्यान : संरक्षा को विशेष महत्व देते हुए सड़क संरक्षा कार्य (ऊपरी/निचले सड़क पुल) से संबंधित कार्य हेतु 191 करोड़ तथा सड़क संरक्षा (समपार) से संबंधित कार्यों को पूरा करने के लिए 60 करोड़ का प्रावधान किया गया है. यात्री सुविधा के लिए इस बजट में 154 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. इसी क्रम में उत्पादन इकाइयों/कारखानों के लिए 111 करोड़, सिग्नल एवं दूरसंचार संबंधी कार्य के लिए 100 करोड़, पुल एवं सड़क पहुंच संबंधी कार्य के लिए 99 करोड़ का आवंटन किया गया है. अन्य कार्यों के लिए पर्याप्त आवंटन है.
योजनाओं को समय पर पूरा करने पर रहेगा जोर
पूमरे में चल रही प्रमुख परियोजनाओं हेतु रेल बजट 2020–21 में आवंटित राशि
परियोजना लंबाई राशि
नयी लाइन
कोडरमा-रांची 189 किमी 528
कोडरमा-तिलैया 68 किमी 310
हाजीपुर-सुगौली 148 किमी 100
1. नेउरा-दनियावां 42 किमी
2. बिहार शरीफ-बरबीघा 25 किमी
3. बरबीघा-शेखपुरा 16 किमी
n तीनों मिला कर 83 किमी
छपरा-मुजफ्फरपुर 85 किमी 35
बिहटा-औरंगाबाद 118 किमी 20
अररिया-सुपौल 92 किमी 20
मोतिहारी-सीतामढ़ी 77 किमी 10
परियोजना लंबाई राशि
दोहरीकरण
मोकामा के पास राजेंद्र पुल के
समानांतर एक नया अतिरिक्त पुल 14 किमी 101
कटरिया-कुरसेला-कोसी नदी
पर पुल सहित आंशिक दोहरीकरण 07 किमी 90
किऊल-गया 124 किमी 280
हाजीपुर-बछवाड़ा 72 किमी 100
सुगौली-वाल्मीकि नगर 110 किमी 100
मुजफ्फरपुर-सुगौली 100 किमी 100
करौटा पटनेर-मनकट्ठा
सरफेस ट्रायेंगल 08 किमी 50
समस्तीपुर-दरभंगा 38 किमी 45
पतरातु-धनबाद–सोननगर
तीसरी लाइन 291 किमी 700
रमना-सिंगरौली 160 किमी 295
करैला रोड-शक्तिनगर 32 किमी 110
गढ़वा रोड-रेल ओवर रेल ब्रिज 10 किमी 100
दानिया-रांची रोड 25 किमी 75
जारंगडीह-दानिया 29 किमी 75

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें