Advertisement
बिहार में गिट्टी के अवैध खनन पर रोक के लिए कार्रवाई की तैयारी, तीन बड़े थाने बनाकर पुलिस बल की होगी तैनाती
पटना : राज्य में गिट्टी के अवैध खनन और परिवहन पर रोक के लिए कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. इसके तहत प्राथमिकता के आधार पर रोहतास जिले को चिह्नित किया गया है. वहां पाबंदी के बावजूद बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से पत्थर खनन की सूचना खान एवं भू-तत्व विभाग को लगातार मिल […]
पटना : राज्य में गिट्टी के अवैध खनन और परिवहन पर रोक के लिए कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. इसके तहत प्राथमिकता के आधार पर रोहतास जिले को चिह्नित किया गया है. वहां पाबंदी के बावजूद बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से पत्थर खनन की सूचना खान एवं भू-तत्व विभाग को लगातार मिल रही है. पत्थरों का खनन वन क्षेत्रों में भी किया जा रहा है.
इसका सीधा नुकसान पर्यावरण को हो रहा है. पत्थरों के अवैध खनन की रोकथाम के लिए तीन बड़े थाने बनाकर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की योजना पर विचार हो रहा है. इस संबंध में अंतिम निर्णय अगले सप्ताह मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक के दौरान लिया जायेगा. सूत्रों का कहना है कि रोहतास जिले में पत्थरों के अवैध खनन की सूचना पर एक फरवरी को उच्चाधिकारियों की टीम ने वहां का दौरा कर स्थानीय अधिकारियों के साथ पूरी स्थिति की समीक्षा की थी.
इधर, खान एवं भू-तत्व विभाग के मंत्री ब्रज किशोर बिंद ने बुधवार को विभाग के आलाधिकारियों की राज्यस्तरीय बैठक में 31 मार्च तक लक्ष्य के अनुसार राजस्व वसूली लक्ष्य हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया है. बैठक के दौरान विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर बम्हरा मौजूद रहीं.गौरतलब है कि 31 मार्च, 2020 तक बालू, गिट्टी, मिट्टी, ईंट-भट्ठे सहित लघु खनिजों से राजस्व वसूली का लक्ष्य करीब दो हजार करोड़ रुपये है.
कई बार हुई है कार्रवाई
सूत्रों का कहना है कि रोहतास जिले में पत्थरों के अवैध खनन और परिवहन पर कई बार कार्रवाई की गयी है. इनमें सासाराम और डेहरी के बीच करवंदिया, महादेवा, चांदनी चौक, फाजिलपुर, गायघाट, वजिरगंज, गोपी बिगहा आदि के इलाके शामिल हैं.
चार जिलों में है खनन की अनुमति
खान एवं भू-तत्व विभाग के सूत्रों का कहना है किइस समय राज्य के चार जिलों के करीब 34 पत्थर खदानों की बंदोबस्ती की गयी है. केवल इन खदानों से ही पत्थर खनन की अनुमति है. इनमें गया जिले में आठ, नवादा में 13, शेखपुरा में 11 और औरंगाबाद में दो पत्थर खदान शामिल हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
खान एवं भू-तत्व विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर बम्हराह ने कहा कि बालू और पत्थर के अवैध खनन के खिलाफ विभाग सख्त कार्रवाई कर रहा है. भोजपुर जिले में मंगलवार को बालू की अवैध ढुलाई करते करीब 100 ट्रेलर पकड़े गये हैं. रोहतास में भी अवैध पत्थर खनन पर सख्त कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement