पटना/रांची : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर विवादों में आ गये है. दरअसल, तेज प्रताप यादव समर्थकों के साथ चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मिलने आज रांचीके रिम्स पहुंचे थे. इस दौरान तेज प्रताप यादव के समर्थकों ने मीडियाकर्मियों से धक्कामुक्की की. तेज प्रताप की मौजूदगी में काफी देर तक हंगामा होता रहा. बाद में पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया. बिरसा मुंडा जेल प्रशासन से स्पेशल परमिशन लेकर तेजप्रताप बड़ी संख्या में राजद समर्थककेसाथ यहां अपने पिता लालू प्रसाद से मिलने पहुंचे थे.
तेजप्रतापयादव रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत अपने पिता लालू प्रसाद से मुलाकात करनेकेलिए सोमवार की शाम को ही रांची पहुंचेथे. करीब 3 महीने बाद पिता से मुलाकात करने पहुंचे तेज प्रताप ने रांची पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर कहा था कि विधानसभा चुनाव में जो राजनीतिक बदलाव झारखंड में हुआ, वैसा ही बदलाव बिहार में भी होगा. वहां के विधानसभा चुनाव में भी बिहार की जनता भाजपा और जदयू को बाहर का रास्ता दिखा देगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार विकास का नया कीर्तिमान स्थापित करेगी.
इससेपहले हाल में ही बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी पहली बार अपने पति लालू यादव से मिलने रिम्स आयी थीं. उस दौरान उन्होंने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जतायी थी. कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहेलालूप्रसादका कोर्ट के आदेश पर रांची के बिरसा मुंडा जेल प्रशासन के द्वारा उनका रिम्स में इलाज कराया जा रहा है. रिम्स में हर शनिवार को उनसे मुलाकात करने आने वालों का दिन होता है. हालांकि, लालू के घरवाले स्पेशल परमिशन पर अन्य दिनों में भी उनसे मिल सकते हैं.