17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहटा में भी नकली फैक्टरी का हुआ था पर्दाफाश

बिहटा : मनेर में गुरुवार को छापेमारी के दौरान नकली डीजल बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़ होते ही आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व ही दानापुर एसडीओ तरणजोत सिंह ने देवकुली में छापेमारी कर नकली पेट्रोल-डीजल बनाने वाली फैक्टरी का पर्दाफाश कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार […]

बिहटा : मनेर में गुरुवार को छापेमारी के दौरान नकली डीजल बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़ होते ही आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया.
मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व ही दानापुर एसडीओ तरणजोत सिंह ने देवकुली में छापेमारी कर नकली पेट्रोल-डीजल बनाने वाली फैक्टरी का पर्दाफाश कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया था. मौके से करीब 1200 लीटर केरोसिन और डीजल सहित उपकरण तथा अन्य सामग्री जब्त की गयी थी. इस मामले में बिहटा थाने में मामला दर्ज किया गया था. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान देवकुली निवासी रामा शंकर एवं मनेर निवासी कंचन कुमार के रूप में की गयी थी. उस वक्त भी दानापुर एसडीओ को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहटा में धड़ल्ले से नकली पेट्रोल-डीजल बनाने की फैक्टरी संचालित हो रही है.
इंजन हो जायेगा सीज कंपनी भी नहीं देगी सुविधा
गलत व मिलावटी फ्यूल का इस्तेमाल करने से इंजन बैठ जाता है, इंजन सीज होने की स्थिति में ग्राहकों के लिए यह काफी खर्चीला होगा. गारंटी व वारंटी की अवधि में जब गाड़ी खराब होती है, तो उस समय कंपनी की ओर से भी उपभोक्ताओं को किसी तरह की सुविधा नहीं दी जाती है. क्योंकि जांच पड़ताल में यह बात उभर कर सामने आती है कि किस तरह के फ्यूल का इस्तेमाल किया गया था. ग्राहकों को सजग होकर मिलावटी फ्यूल से परहेज करने की सलाह दी.
अमित कुमार, सिटी मोटर्स व सिटी फ्यूल के निदेशक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें