30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे में पांच डिग्री गिरा दिन का पारा कल से रातें होंगी ठंडी

पटना : गुरुवार को दिन में चक्रवाती असर के चलते समूचे बिहार में दिन के तापमान में औसतन तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी. इस कारण दिन में भी ठंड महसूस की गयी. पूरे दिन सूरज नहीं निकला. दोपहर के समय पटना सहित समूचे दक्षिण,पश्चिमी और मध्य बिहार में दिन का तापमान काफी […]

पटना : गुरुवार को दिन में चक्रवाती असर के चलते समूचे बिहार में दिन के तापमान में औसतन तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी. इस कारण दिन में भी ठंड महसूस की गयी. पूरे दिन सूरज नहीं निकला. दोपहर के समय पटना सहित समूचे दक्षिण,पश्चिमी और मध्य बिहार में दिन का तापमान काफी नीचे चला गया. बुधवार की तुलना में गुरुवार को पटना में दिन का तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस गिरकर 19.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. पटना में बुधवार की रात में तापमान सामान्य से 6 डिग्री अधिक 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कल से हो सकता है मौसम साफ : इधर पश्चिमी विक्षोभ के चलते उपजा चक्रवाती दबाव अब बिहार से तकरीबन विदा हो चुका है. ऐसे में शुक्रवार से मौसम साफ हो सकता है. हालांकि दोपहर बाद ही सूर्य निकलने की संभावना है. सुबह में कोहरा और धुंध छायी रहेगी. आसमान में बादल भी छाये रहेंगे. भागलपुर और पूर्णिया में हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है. आइएमडी पटना के मुताबिक 31 जनवरी से रात के तापमान में गिरावट आने का पूर्वानुमान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें