23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देशद्रोह के आरोपित शरजील इमाम को लेकर दिल्ली पहुंची पुलिस, पटियाला कोर्ट में आज पेश करेगी दिल्ली पुलिस

पटना :बिहार के जहानाबाद के काको से गिरफ्तार किये गये जेएनयू छात्र शारजील इमाम को लेकर दिल्ली पुलिस राजधानी दिल्ली पहुंच गयी है. उसे आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जायेगा. नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) विरोधी कार्यकर्ता शरजील इमाम पर दिल्ली पुलिस ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है. मालूम हो कि बिहार के […]

पटना :बिहार के जहानाबाद के काको से गिरफ्तार किये गये जेएनयू छात्र शारजील इमाम को लेकर दिल्ली पुलिस राजधानी दिल्ली पहुंच गयी है. उसे आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जायेगा. नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) विरोधी कार्यकर्ता शरजील इमाम पर दिल्ली पुलिस ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है.

मालूम हो कि बिहार के जहानाबाद के काको से गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस राजधानी दिल्ली मंगलवार को रवाना नहीं हो सकी थी. इसके बाद शरजील को रात में थाने में रखा गया था. दिल्ली पुलिसबुधवार की सुबह करीब आठ बजे शरजील इमाम को लेकर पटना एयरपोर्ट पहुंची. एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.

शरजील इमाम को दिल्ली ले जा रही दिल्ली पुलिस राजधानी दिल्ली पहुंचने पर सबसे पहले मेडिकल कराया जायेगा. इसके बाद अदालत में पेश किया जायेगा. दिल्ली पुलिस शरजील से पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी. मालूम हो कि बिहार के जहानाबाद जिले से शरजील को मंगलवार को गिरफ्तार किये जाने के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया था.

शरजील को तलाश रही थी पांच राज्यों की पुलिस

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के शोधार्थी छात्र शरजील की उत्तर प्रदेश, असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और दिल्ली समेत अनेक राज्यों की पुलिस तलाश कर रही थी. शरजील को गिरफ्तार करने के लिए नयी दिल्ली पुलिस ने 16 टीम का गठन किया था, जिसने छह राज्यों में छापेमारी की थी. बिहार के जहानाबाद स्थित काको में उसके पैतृक घर में दूसरी बार छापेमारी के दौरान वह पकड़ा गया था. जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनीष कुमार ने कहा कि कोको पुलिस थाना क्षेत्र से गिरफ्तार इमाम को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आर के रजक की अदालत में पेश किया गया, जहां से शरलीज को 36 घंटे के लिए ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया.

पैतृक निवास से किया गया था गिरफ्तार

जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनीष कुमार ने कहा कि ‘शरजील इमाम को मंगलवार की दोपहर उसके पैृतक निवास से गिरफ्तार किया गया. इमाम के छोटे भाई मुज्जमिल को पुलिस द्वारा पकड़ने और पूछताछ के कुछ घंटों बाद यह गिरफ्तारी हुई.’ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शरजील इमाम पैतृक जिले जहानाबाद में पिछली रात ही आया था और एक करीबी रिश्तेदार की सलाह पर एक मस्जिद में छिपा हुआ था.

असम को लेकर आपत्तिजनक बयान देने का आरोप

आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस में स्नातक शरजील इमाम जेएनयू के इतिहास अध्ययन केंद्र से पीएचडी करने के लिए दिल्ली गया था. सोशल मीडिया पर उसके कथित भड़काऊ भाषण का वीडियो वायरल होने के बाद उस पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. वायरल वीडियो में शरजील को असम और पूर्वोत्तर को शेष भारत से काटने की बात कहते सुना गया था. उसे वीडियो में कहते सुना गया, ‘अगर पांच लाख लोग संगठित हो जाएं, तो हम पूर्वोत्तर और भारत को स्थाई तौर पर काट सकते हैं. अगर ऐसा नहीं, तो कम-से-कम एक महीने या आधे महीने के लिए ही सही. रेल पटरियों और सड़कों पर इतना मवाद डाल दो कि वायु सेना को इसे साफ करने में एक महीना लग जाये.’ शरजील वीडियो में कह रहा है, ‘असम को (शेष भारत से) काटना हमारी जिम्मेदारी है, तभी वे (सरकार) हमारी बात सुनेंगे. हम असम में मुसलमानों की स्थिति जानते हैं. उन्हें डिटेंशन कैंपों में रखा जा रहा है.’

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले- पुलिस कर रही अपना काम

शरजील इमाम की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों को प्रदर्शन करने का अधिकार है. लेकिन, कोई देश के टुकड़े करने की बात नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि पुलिस को शरजील इमाम को गिरफ्तार करने में कानून के अनुसार कार्रवाई करनी चाहिए और अब अदालतें उचित कार्रवाई करेगी.

पूछताछ करने पटना पहुंची एनआइए की टीम

शरजील इमाम से पूछताछ करने के लिए एनआइए की एक टीम मंगलवार की देर शाम को पटना पहुंच गयी थी. एनआइए भी शरजील से नयी दिल्ली की शाहीन बाग इलाके से जुड़े मामले में पूछताछ करेगी. इस तरह की घटनाओं के पीछे के कारण और इससे जुड़े लोगों के बारे में एनआइए की टीम पुलिस टीम के साथ मिलकर शरजील से गहन पूछताछ कर सकती है. उसे कौन-कौन लोग सपोर्ट करते थे और उसके मुहिम के लिए फंडिंग कहां से होती थी, इस मामले पर खासतौर से एनआइए पूछताछ कर सकती है.

शरजील ने बदल रखा था हुलिया

शरजील ने सिर और दाढ़ी के बाल कटवा कर पुलिस को भ्रमित करने का काफी प्रयास किया. हुलिया बदलने के बाद उसे लग रहा था कि शायद उसकी पहचान छिप जायेगी. इसलिए वह निश्चिंत होकर गांव की गलियों में ही एक करीबी के घर आराम से शॉल ओढ़े बैठ कर बात कर रहा था. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने उसके सारे संभावित हुलिये की तस्वीर पहले ही बनवा ली थी. पुलिस को पहले से ही शक था कि वह अपनी पहचान छिपाने के लिए हुलिया बदल सकता है.

चचेरे भाई की गिरफ्तारी के बाद शरजील हुआ गिरफ्तार

जहानाबाद के काको स्थित मलिक टोला से मंगलवार को शरजील इमाम गिरफ्तार किया गया. शरजील की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने गोपनीय तरीके से कई प्लान बनाये थे. पुलिस ने सबसे पहले उसके प्रमुख सहयोगी और चचेरे छोटे भाई मुजम्मिल इमाम को मंगलवार की अहले सुबह ही पूछताछ के लिए उठाया. उसके बाद शरजील के कई ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें