इंद्रपुरी से शिवपुरी व उत्तरी पटेल नगर के बीच वार्ड संख्या सात के लोग अपनी-अपनी बोरिंग पर निर्भर हैं. इलाके में हर घर नल जल से पानी पहुंचाने के काम की स्थिति बदतर है. लगभग 40 हजार वोटर व डेढ़ लाख की जनसंख्या वाले इलाके में एक भी सार्वजनिक शौचालय व सामुदायिक भवन नहीं है. वेंडिंग जोन नहीं होने से लोग सड़क किनारे कारोबार करने को मजबूर हैं. इससे लोगों को परेशानी होती है. नाला नहीं होने से जलजमाव की स्थिति हमेशा बरकरार रहती है.
Advertisement
न सार्वजनिक शौचालय, न वेंडिंग जोन
इंद्रपुरी से शिवपुरी व उत्तरी पटेल नगर के बीच वार्ड संख्या सात के लोग अपनी-अपनी बोरिंग पर निर्भर हैं. इलाके में हर घर नल जल से पानी पहुंचाने के काम की स्थिति बदतर है. लगभग 40 हजार वोटर व डेढ़ लाख की जनसंख्या वाले इलाके में एक भी सार्वजनिक शौचालय व सामुदायिक भवन नहीं है. […]
क्षेत्र के विधायक से शिकायत करने पर भी समस्या का हल नहीं निकला है. इंद्रपुरी रोड संख्या छह में नाले का पानी मंदिर में जाने से पूजा-पाठ करनेवाले की संख्या में भी कमी हो गयी है.
जन सुविधा केंद्र, सामुदायिक भवन बनाने के लिए सरकारी जमीन नहीं मिल रही है. लेकिन, कभी शिवपुरी से बाबा चौक तक बहने वाली बिछनी नदी के सूखने के बाद लगभग सात से नौ एकड़ जमीन पर लोगों ने अतिक्रमण कर आलीशान भवन बना रखा हैं.
लोगों से बातचीत
नाला का पानी
मंदिर में जाने से लोगों को परेशानी होती है. लोग पहुंच नहीं पाते हैं. बार-बार शिकायत करने पर भी नाले की सफाई नहीं होती है.
प्रमोद तिवारी, पुजारी, शिवमंदिर
जलजमाव की समस्या को दूर कराने के लिए विधायक को भी कहा गया. विधायक की ओर से आश्वासन मिला. लेकिन, दोबारा वे देखने के लिए भी नहीं आये.
शिव कुमार
रवि चौक के पास नाला का निर्माण कर उसे ढंका नहीं गया है. आये दिन दुर्घटना होती है. हाल ही में एक बच्चा भी गिर गया था.
विजय प्रसाद
कई जगहों पर चैंबर टूटा है. उसे मरम्मत नहीं किया जा रहा है. निगमकर्मी आकर थोड़ा काम कर चले जाते हैं. बाद में परेशानी होती है.
ओमप्रकाश
एस्टीमेट पास, प्रशासनिक स्वीकृति नहीं
वार्ड में सड़क व नाला बनाने के लिए लगभग साढ़े पांच करोड़ का एस्टीमेट पास है. लेकिन, प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिली है. सितंबर, 2019 में ही एस्टीमेट पास हुआ. इसमें इंद्रपुरी रोड रोड संख्या छह, तीन व रोड संख्या पांच बी में सड़क का निर्माण होना है.
इंद्रपुरी रोड संख्या सात में पीसीसी सड़क, बी भट्टाचार्य से रवि चौक तक सड़क निर्माण के लिए एक करोड़, 84 लाख का टेंडर फाइनल हुआ है. लेकिन, काम शुरू नहीं हुआ है. गली-नाली से संबंधित 21 योजनाओं पर कोई निर्णय नहीं हो सका है.
क्या कहते हैं वार्ड पार्षद
निगम का काम काफी सुस्त है. एस्टीमेट पास कराने पर भी प्रशासनिक स्वीकृति जल्दी नहीं मिलती है. टेंडर फाइनल होने पर काम नहीं हो पाता है. जन सुविधा केंद्र, सामुदायिक भवन निर्माण के लिए जमीन की तलाश कर रहे हैं.
लेकिन, नहीं मिल रहा है. घर-घर पाइप से पानी पहुंचाने की व्यवस्था नहीं है. हर घर नल का जल का काम ठीक नहीं है. ऊर्जा पार्क के समीप बोरिंग कराने की योजना है. लोगों की सुविधाओं के लिए 66 लाख का काम कराया गया है. पांच जगहों पर समरसेबल लगाया गया है.
-जय प्रकाश सहनी, वार्ड पार्षद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement